हनुमानजी की तस्वीर हाथ में लेकर गहरे तालाब में युवक ने लगाई छलांग, मौत

दुर्ग- जिले में एक युवक की रहस्यमयी मौत से हड़कंप मच गया. युवक ने शुक्रवार को हनुमानजी की तस्वीर हाथ में लेकर गहरे तालाब में कूद गया. बहुत देर तक वह पानी से बाहर नहीं निकला तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस और गोताखोरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया और युवक को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. यह घटना दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र की है. मृतक की पहचान शिवम यादव के रूप में हुई है.
एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. वहीं मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई है. आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि शिवम यादव के ऊपर देवी आई थी इसलिए वह तालाब में कूदा था. फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस जांच कर रही है.
