धान खरीदी केंद्र में 2,094.64 क्विंटल धान की फर्जीवाड़े और गबन, धान खरीदी प्रभारी गिरफ्तार

मुंगेली- जिले के तरवरपुर धान खरीदी केंद्र में वर्ष 2024-25 के दौरान 65 लाख रुपये से अधिक मूल्य के हुए फर्जीवाड़े और गबन के मुख्य आरोपी, केंद्र प्रभारी सरजू बघेल को फास्टरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी सरजू बघेल, खरीदी केंद्र तरवरपुर में प्रभारी के पद पर पदस्थ था. जांच में सामने आया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान उसने 2094.64 क्विंटल धान का कोई लेखा-जोखा प्रस्तुत नहीं किया. यह धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से 65,02,684 रुपये कीमती था, जो रिकॉर्ड में दर्ज तो था, लेकिन भौतिक रूप से कहीं उपलब्ध नहीं पाया गया.
तरवरपुर केंद्र की अनियमितता की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सेतगंगा शाखा के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रबंधक सुमरन दास मानिकपुरी ने फास्टरपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. इस आधार पर थाना फास्टरपुर में अपराध क्रमांक 65/2025 दर्ज कर, भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318(4) एवं 316(5) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया. पुलिस ने आरोपी के पास से धान खरीदी रजिस्टर और अन्य आवश्यक दस्तावेज जब्त किए गए हैं. आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में तत्काल कार्रवाई की गई.
