नर्स की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप, खून से लथपथ घर में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर- रायपुर के टिकरापारा में एक नर्स की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है. युवती का शव खून से लथपथ उसके घर के कमरे में मिला. मृतका की पहचान प्रियंका दास (23 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि हत्या के कारणों और घटनास्थल से सबूत जुटाए जा सकें. मृतका के शरीर में चाकू के तीन वार पाए गए हैं. पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है, हालांकि कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है जानकारी के मुताबिक, प्रियंका दास पिछले एक माह से पचपेड़ी नाका स्थित किराए के रूम में रह रही थी. वह एमएमआई अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के पद पर काम कर रही थी. प्रियंका दास मूलतः चिरमिरी जिले की रहने वाली है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है. इस घटना से इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है.
