बिहार चुनाव के दोनों चरण के लिए विधायक रिकेश सेन को बनाए गए प्रवासी प्रभारी

भिलाई नगर- आगामी बिहार चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार में छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी से तीन विधायक, एक सांसद और दो मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है. संगठन से मिली इस अहम जिम्मेदारी के लिए सूचीबद्ध विधायकों में वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन भी शामिल हैं.
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन को बिहार के लिए प्रवासी प्रभारी बनाया है. उनके आलावा विधायक भावना बोहरा, लखनलाल देवांगन, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री राजेश अग्रवाल और गजेंद्र यादव शामिल हैं. भारतीय जनता पार्टी से प्रवासी प्रभारी के रूप में ये सभी नेता बिहार में दोनों चरण के मतदान में भाजपा प्रत्याशियों के लिए क्षेत्र में प्रचार प्रसार और जीत की रणनीति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
आपको बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है, दो चरणों में मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी.
