इलेक्ट्रोल बांड में हुआ खुलासा भाजपा ने बीफ निर्यातक कंपनियों से लिया है करोड़ों का चंदा

राजनांदगांव- कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि भाजपा सरकार राज में गायों की तस्करी बेधड़क चल रही है, गो माता भूख से, दुर्घटना से मर रही है. भाजपा की सरकार बनने के बाद बिना किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था किए कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही गौठान योजना और गोबर खरीदी योजना को बंद कर दिया गया जिसके कारण पिछले पौने दो साल में गो माता चारे पानी के अभाव में भूख से तथा खुले में घूमने के कारण सड़कों पर दुर्घटना से बड़ी संख्या में लगातार मौत हो रही है. उक्त विषय को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने प्रेसवार्ता लेकर कही.
श्री छाबड़ा ने प्रेस को बताया कि भाजपा राज में गौठान बंद होने के कारण आवारा घूम रहे गो वंश जब एक समस्या के रूप में सामने आई तो सरकार ने अघोषित रूप से एक बेहद ही क्रूर निर्णय लिया और गो वंश की तस्करी को बढ़ावा देने शुरू कर दिया. 2023 में लगभग 14 लाख गोवंश का राज्य में कांग्रेस सरकार के समय 10800 गौठानों में व्यवस्थापन होता था उनके चारे पानी की व्यवस्था होती थी. गायों के मौत के मामले में कांग्रेस ने अभी तक 6 कमेटियां बनाई है उनकी रिपोर्ट और हमने जो अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से गांव वालों से चचा कर जानकारी एकत्रित की वह बहुत ही चौकाने वाली और दुखद है. दो साल में गांवों और शहरों में पशुओं की संख्या 40 फीसदी तक घट गई है. अर्थात राज्य से पिछले दो सालों में लगभग 5 लाख से अधिक गो वंश गायब हो गए है. दुर्घटना से मरने वाली भूख से मरने वाली कुल गायों की संख्या तो लगभग 2 हजार से ढाई हजार तक है. फिर ये लगभग पांच लाख गाय कहा गई. सीधा मतलब है उनकी तस्करी कर यूपी, महाराष्ट्र के स्लाटर हाउस पहुंचा दी गई.
श्री छाबड़ा ने कहा कि खुद को गो पूजक और गो रक्षक बताने वाली भाजपा के राज में यह महापाप हो रहा है गायों की तस्करी हो रही है गाय स्लाटर हाउस भेजी जा रही है. मोदी सरकार आने के बाद भारत, ब्राजील के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बीफ निर्यातक बन गया. बीफ निर्यात करके मोदी सरकार हर साल 4.3 अरब डॉलर कमा रही है. 2014 के बाद भाजपा की मोदी सरकार की नीतियों के कारण भारत दुनिया के 65 देशों में बीफ निर्यात कर रहा है. भाजपा शासित राज्यों में देश के सर्वाधिक स्लाटर हाउस है, यूपी, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र है. इलेक्ट्रोल बांड में खुलासा हुआ कि भाजपा ने बीफ निर्यातक कंपनियों से चंदा लिया. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार थी हमने गायों की रक्षा के लिए गौठान बनाए, गोबर खरीदी शुरू किया, ताकि लोग गायों का पालन पोषण करें उनकी आय का जरिया बने भाजपा की डबल इंजन की सरकार तो गो वंश को कत्लखाने भेज रही है. सरकार ने गोठान बंद कर दिया विकल्प के तौर पर पहले गो अभ्यारण्य बनाने की बात की गई फिर गोधाम बनाने का निर्णय हुआ लेकिन न गो अभ्यारण्य बनाया गया और न ही गो धाम बनाया गया. दिखावे के लिए गोधामों में चारा के लिये राशि की घोषणा भी सरकार ने किया, प्रति पशुधन 10 रूपए प्रतिदिन चारा के लिये आवंटन की बात की गई इतने में कौन सा चारा आयेगा.
कांग्रेस पार्टी ने की मांग
पिछले पौने दो साल में प्रदेश से गायब लगभग 5 लाख गोवंश के बारे में सरकारीस्पष्टीकरण दें. सरकार 2023 के पहले के सभी 10800 गौठानों को पुनः शुरू करें. गोठानों में चारा पानी की सुरक्षित व्यवस्था किया जाये.
प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, पंकज बांधव, निखिल द्विवेदी, अभिमन्यु मिश्रा, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद यहया, महामंत्री अमित चंद्रवंशी, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, तौसिफ गोरी, शौर्य वैष्णव मौजूद थे.
