म्युनिसिपल स्कूल प्रांगण में 61 फिट ऊंचे दशानन का दहन आज, फेमस सिंगर असीस कौर की सुरों से गूंजेगा दशहरा उत्सव

राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ जन महोत्सव समिति द्वारा म्युनिस्पल स्कूल में आयोजित होने वाले भव्य दशहरा उत्सव की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. आज विजयादशमी के इस पावन अवसर पर दशानन का दहन होगा, इसके पूर्व भव्य संगीतमय कार्यक्रम आयोजित होगा. जिसमें बॉलीवुड की फेमस सिंगर असीस कौर अपनी आवाज की जादू का जलवा बिखेरेंगी. असीस कौर को सुनने लोगों में आपार उत्साह देखा जा रहा है.
आयोजन समिति के अध्यक्ष सौरभ कोठारी ने बताया कि म्युनिसिपल स्कूल प्रांगण में आयोजनको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि दर्शकों को सुविधा के मददेनजर पर्याप्त बेरिकेटिंग व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही त्रिस्तरीय बैठक व्यवस्था की गयी है, ताकि दर्शको को असुविधा न हो. श्री कोठारी ने बताया कि इस बार 61 फिट ऊंचे विशालकाय रावण के पुतले का दहन होगा. वहीं एआई तकनीक से होने वाली कम्प्यूटराईज आतिशबाजी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी. आतिशबाजों की टीम मुंबई से पहुंच चुकी है. उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह मुख्य अतिथि होंगे. इसी तरह लोकसभा सांसद संतोष पाण्डे, विशिष्ट अतिथि के रूपमें उपस्थितरहेंगे. इनके अलावा अभिषेक सिंह, महापौर मधुसूदन यादव, अशोक शर्मा, खुबचंद पारख सहित अन्य गणमान्य अतिथि गण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने के लिए मुंबई से आ रही असीस कौर का युवाओं के बीच जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है.
प्रशासन ने कसी कमर
विजयादशमी रावण दहन उत्सव के व्यवस्थित आयोजन हेतु पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारीयां कर ली है. कार्यक्रम को देखते हुए कई मागों ‘को डायवर्टकर पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है. आयोजन में शामिल होने पहुंचे लोगों के लिए म्युनिसिपल स्कूल के सामने फ्लाई ओव्हर के नीचे पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. इसी तरह महावीर चैक से भगत सिंह चैक के बीच फ्लाई ओव्हर के नीचे (मोटर सायकल पार्किंग), गुरूनानक चौक के पास फ्लाई ओव्हर के नीचे एवं गुरूद्वारा के पास, पुराना अस्पताल, बूढ़ा तालाब के पास, शीतला मंदिर नया मार्ग के किनार भी पार्किंग स्थल बनाया गया है.
प्रवेश के लिए दो द्वार बनाए
आयोजन समिति के द्वारा इस बार व्यवस्था को पहले से और भी बेहतर किया गया है. आयोजन स्थल में प्रवेश के लिए इस बार भी प्रमुख रूप से दो द्वार बनाए गए हैं. कार्यक्रम में वीआईपी दीर्घा के लिए प्रवेश गेट क्रमांक 1 जीई रोड लॉ कॉलेज के सामने से मिलेगा. इस द्वार से केवल वीआईपी कार्ड धार को ही प्रवेश मिलेगा. इस कार्ड मे दो लोग कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कर सकते हैं, अन्य कार्डधारी यहां से प्रवेश नहीं कर पाएंगें. इसके अलावा फैमली पास धारको को आयोजन स्थल में प्रवेश गेट क्रमांक 2 फव्वारा चैंक कांच घर के सामने से मिलेगा. इस गेट से `केवल फैमिली पास धारक ही प्रवेश कर पाएंगे. खास बात यह है कि इस द्वार से प्रवेश के लिए दर्शकों को परिवार के साथ अनिवार्य है. इस कार्ड में परिवार के चार लोग एक साथ प्रवेश कर सकते हैं, लेकिन एक साथ आने वाले चार युवक या पुरूषों को फैमिली पास से प्रवेश नहीं मिलेगा. आयोजन समिति ने दर्शको को असुविधा से बचने के लिए कार्ड मे ‘दिए निर्देशां का पालन करन और पूर्व निर्धारित द्वार से ही प्रवेश करने करने का आग्रह किया है. वही कार्यक्रम को सफल बनान लोंगों से आयोजन समिति की व्यवस्था में सहयोग की अपेक्षा की हैं.
