
महतारी एक्सप्रेस बनी शराब तस्करी एक्सप्रेस, महाराष्ट्र निर्मित 16 पेटी देशी शराब बरामद, 1 आरोपी गिरफ्तार
राजनांदगांव- जिले में महतारी एक्सप्रेस से शराब तस्करी के मामले में छुरिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी इन्द्र कुमार उर्फ राहुल साहू को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस में छिपाई गई महाराष्ट्र निर्मित 16 पेटी अवैध देशी शराब बरामद हुई है. पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के पर्यवेक्षण में अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, नवदुर्गा पर्व के मद्देनज़र शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए थाना छुरिया पुलिस 28/09/2025 को ग्राम पैरीटोला-बम्हनी क्षेत्र भ्रमण हेतु रवाना हुई थी. इस दौरान ग्राम पैरीटोला में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि महाराष्ट्र काकोड़ी से देशी शराब को बोलेरो वाहन में भरकर कल्लूबंजारी से छुरिया की ओर लाया जा रहा है. सूचना पर बम्हनी मेन रोड, पडरामटोला मोड़ के पास नाकाबंदी कर रेड कार्रवाई की गई. इसी दौरान महतारी एक्सप्रेस ( CG 07 CP 3015) की जांच के दौरान 16 पेटी महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब (कुल 138.240 बल्क लीटर) पकड़ी गई. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी इन्द्र कुमार उर्फ राहुल साहू (निवासी कल्लुटोला, थाना छुरिया) को मौके से गिरफ्तार कर लिया. जब्त शराब की कीमत 53,760 आंकी गई है. साथ ही वाहन को भी जब्त कर लिया गया. आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2), 36 आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है.
उक्त कार्रवाई में उनि. ओम साहू, सउनि. सत्तू लाल कंवर, आरक्षक असवन वर्मा, धर्मेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा.