
लखोली में सजेगा दशहरा महोत्सव: 51 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजेगा मैदान
राजनांदगांव- विजयादशमी पर्व पर लखोली में इस वर्ष भी भव्य दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. युवा संगठन लखोली के तत्वावधान में 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन रंग-बिरंगी आतिशबाजी के बीच किया जाएगा. इसके साथ ही ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिनका दर्शक लुत्फ उठाएंगे.
संगठन के प्रवक्ता संतोष निर्मलकर ने बताया कि महोत्सव का आगाज़ शाम 5 बजे मां शीतला मंदिर प्रांगण से प्रभु श्रीरामचंद्र की भव्य शोभायात्रा से होगा. शोभायात्रा लखोली के प्रमुख मार्गों से होकर निकलेगी और स्कूल मैदान में पहुंचकर मुख्य कार्यक्रम में परिवर्तित होगी. पिछले 17 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहे इस महोत्सव को लेकर लखोली के युवाओं में जबरदस्तय उत्साह है. शहर के सबसे घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में होने वाले आयोजन में न केवल पांचों वार्डों के लोग बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी हजारों की संख्या में लोग शामिल होकर दशहरा महोत्सव का आनंद उठाते हैं. इस संबंध में जानकारी संगठन के भानु मरकाम ने जानकारी दी.