
निगम के अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया
राजनांदगांव – नगर निगम द्वारा दुर्गा विसर्जन अवसर पर मूलभुत सुविधा सहित व्यापक व्यवस्था की जा रही है. जिसके लिये निगम के अधिकारियो कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है तथा मोहारा स्थित विसर्जन कुंड की सफाई करायी जा रही है. निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने समितियो से अपील की है कि दुर्गा, काली एवं सरस्वती की प्रतिमा मोहारा स्थित विसर्जन कुण्ड में ही करे, तालाबो को प्रदुषण से बचाने अन्य तालाबो में विसर्जन न करे.
उक्ताशय की जानकारी देते हुये नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि दुर्गा विसर्जन पर्व पर मूलभूत दायित्वों के निर्वहन के लिये अधिकारियों व कर्मचारियों को दायित्व सौपा गया है. जिसके लिये कार्यपालन अभियंता दीपक कुमार खाण्डे (मो.नं. 79993-94146) को नोडल अधिकारी तथा प्र.सहायक अभियंता गरिमा वर्मा (मो.नं. 83197-31636) को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है. साथ ही सभी उप अभियंताओं को अलग अलग प्रभार सौपा गया है. शहर के सभी प्रतिमाओं की विसर्जन के लिये मोहारा स्थित विसर्जन कुंड की सफाई कराने आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने नोडल अधिकारी श्री खाण्डे को निर्देश दिये हैै. निर्देश के अनुक्रम मंे विर्सजन कुण्ड की सफाई की जा रही है.
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि 1 व 2 अक्टूबर को दुर्गा विसर्जन के लिये मोहारा नदी में निर्मित विसर्जन कुण्ड में विसर्जन कराये जाने प्रकाश व्यवस्था, मूर्ति विसर्जन के लिये क्रेन की व्यवस्था की जा रही है. विर्सजन उपरांत वेस्ट मटेरियल, पूजा समाग्री, फूल, कपडे, प्लास्टिक पेपर आदि सुरक्षित एकत्र कर पुर्नउपयोग एवं कम्पोस्ंिटग आदि में भेजने 1 अक्टूबर के लिए उप अभियंता अुनप पाण्डे (मो.नं. 74705-47099) को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है एवं 2 अक्टूबर के लिए प्र.कार्यपालन अभियंता प्रणय मेश्राम (मो.नं. 83197-26288) को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है. तथा रानी सागर व सर्किट हाऊस के पास मूर्ति लाने लेजाने के लिये वाहन की व्यवस्था हेतु उप अभियंता ज्योति साहू (मो.नं. 87709-99761) को एवं व नंदई चौक मेें शहर से आने वाले मूर्तियों के लिए वाहन व्यवस्था हेतु उप अभियंता मोनेन्द्र साठिया (मो.नं. 89826-24140) को प्रभारी बनाया गया है तथा इन सबके लिये उप अभियंताओें को सहयोगी बनाया गया है. साथ ही मोहारा रोड एवं मुख्य मार्गो में विद्युत व्यवस्था का प्रभार उप अभियंता तिलक राज ध्रुव (मो.नं. 99070-02411) एवं कंट्रोल रूम का दायित्व प्र.सहायक अभियंता सुश्री सुषमा साहू (मो.नं. 78285-23391) को दिया गया है.
मुख्य चौक चौराहो मेें टैंकर उपलब्ध कराने मोटर प्रतिपालन प्रभारी, राजस्व उप निरीक्षक सुरेन्द्र साव (मों. नं. 94255-64327) को दायित्व सौपा गया है. इसके अलावा स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा (मो.नं. 93039-47901) सहित उनकी टीम को शहर के सम्पूर्ण क्षेत्रो में विशेष साफ सफाई व्यवस्था का प्रभार दिया गया है एवं शहर के भीतरी इलाकों में घुमने वाले आवारा पशुओं को पकड़ने तथा विसर्जन के दौरान विशेष रूप से यातायात सुविधा की दृष्टि से आवारा पशुओं को पकड़ने आदि का दायित्व उप अभियंता तिलक राज ध्रुव (मो.नं. 99070-02411) सौपा गया है. उपरोक्त सभी अधिकारी कर्मचारी सौपे गये दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वाहन करेंगे एवं उच्च अधिकारी को पालन प्रतिवेदन देगे.