कांग्रेस ने बालोद, दल्लीराजहरा में की नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्षों की नियुक्ति, जानें किसे मिली जिम्मेदारी

रायपुर- छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बालोद, दल्लीराजहरा निगम के लिए नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति की है. कांग्रेस की ओर से जारी सूची के मुताबिक बालोद निगम में कसिमुद्दीन कुरैशी को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं सुनील मालेकर को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. इसके अलावा दल्लीराजहरा निगम में सूरभ विभार को नेता प्रतिपक्ष और प्राची सिन्हा को उपनेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की सहमति के बाद प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ने आदेश जारी किया है.
देखें सूची-

