राजनांदगांव में 7 लाख के इनाम के साथ हाफ मैराथन: 16 नवंबर को होगा आयोजन, देखें पंजीयन की अंतिम तिथि…

राजनांदगांव- राजनांदगांव रनर ग्रूप व सन ग्रुप द्वारा आगामी 16 नवंबर को विशाल हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. लोगों की स्वास्थ्य के क्षेत्र में जागरूकता लाने के लिए आयोजित किए जा रहे इस नेशनल लेवल के हाफ मैराथन दौड़ में हर उम्र के लोग भाग ले सकते हैं. इस हाफ मैराथन दौड़ में प्रथम आने वाले पुरुष व महिला के लिए एक-एक लाख रुपए द्वितीय को 51 हजार तथा तृतीय को 31 हजार रुपए का इनाम रखा गया है.
उपरोक्त हाफ मेराथन दौड़ के संबंध प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता आयोजित कर आयोजक आकाश चोपड़ा, सौरभ,जयेश, निकेत जैन, संजू गायधने ने बताया कि इस हाफ मेराथन दौड़ में इंटरनेशनल स्तर के धावक भाग लेंगे. इसमें दौड़ आयोजन में पंजाब के सतीश गुजरान भी आ रहे हैं.
इस दौड़ में भाग लेने का शुल्क 1199/ रुपए रखा गया है. राजनांदगांव के रनर सन् ग्रूप द्वारा आयोजित इस नेशनल लेवल के दौड़ कार्यक्रम में लगभग 7 लाख रुपए की प्राइज मनी रखी गई है. पंजीयन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है. इस हाफ मैराथन दौड़ में हिस्सा लेने वाले धावक यदि 15 तक पंजीयन करा लेने पर उसे 200 रुपए का विशेष आफर दिया गया है. इस पर वे 999 / रुपए पंजीयन शुल्क जमा कर सकते है.
आडिटोरियम से गौरव पथ तक होगी दौड़
प्रेस वार्ता में बताया गया है हाफ मैराथन दौड़ शहर के पद्मश्री आडिटोरियम से गौरव पथ तक होगी. इसकी रेस केटेगरी 5 किमी, 10 किमी व 21 किमी रखा गया है. बताया गया कि दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को टी-शर्ट्, मेडल, चेस्ट नंबर (टाइमिंग चीप) नास्ता, ई- टाइमिंग (सर्टिफिकेट) मूडी बैग उपलब्ध कराया जाएगा.
इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए 9179149996 से संपर्क किया जा सकता है.
