जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 110वाँ वार्षिक आमसभा कलेक्टर, प्राधिकृत अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न

दुर्ग- जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग की 110वाँ वार्षिक साधारण सभा की बैठक आज बी.आई.टी. कॉलेज दुर्ग के ऑडिटोरियम में बैंक के प्राधिकृत अधिकारी एवं कलेक्टर दुर्ग अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में बैंक से सम्बद्ध सहकारी समितियों के बैंक प्रतिनिधियों ने आमसभा में भाग लिया. आमसभा की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए प्राधिकृत अधिकारी द्वारा बैंक के प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि वर्ष 2024-25 में बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक एवं नाबार्ड के निर्धारित मापदंड के अनुसार अंकेक्षण में ‘‘अ’’ वर्ग प्राप्त किया है.
आमसभा में बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के.जोशी ने बैंक के वार्षिक प्रतिवेदनों का वाचन किया जिसमें बैंक ने वर्ष 2024-25 में राषि 160.93 करोड़ का सकल लाभ अर्जित किया है, जो बैंक के इतिहास में किसी एक वर्ष में सर्वाधिक लाभ है. बैंक द्वारा सभी आवश्यक प्रावधान करते हुए शुद्ध लाभ 54.83 करोड़ अर्जित किया. बैंक द्वारा अपने सदस्य समितियों को 11.19 करोड़ रु. लाभांश भुगतान करने का निर्णय वार्षिक आमसभा में लिया गया. आमसभा में बैंक की वित्तीय पत्रकों एवं अन्य प्रस्तावों की सर्व सम्मति से स्वीकृति प्रतिनिधियों द्वारा दी गयी.
इस अवसर पर आमसभा में उपस्थित प्रतिनिधियों नथमल कोठारी समिति चेचानमेटा किसानों के फसल ऋण सीमा में वृद्धि की मांग, राजाराम सिंह ठाकुर समिति मजगांव पिछला धान खरीदी व्यवस्था खराब थी, दो उपार्जन केन्द्र बनाया जावे, प्रकाश वर्मा हसदा खाद का अग्रिम भंडारण की मांग, प्रबल सिंह जेवरा बैंक शाखा जेवरा को नये भवन में स्थानांतरण की मांग, पवन जैन अहिवारा खाद परिवहन के कमीशन में वृद्धि किया जावे, उत्तम चन्द्राकर बोरई, हरदेव लाल सार्वा हल्दी बीमा कमीशन एवं समिति के लाभांष में वृद्धि की मांग, चमनलाल साहू लाटाबोड़ धान खरीदी में सूखत का पैसा शासन से दिलाने की मांग, कृष्णाराम साहू पीपरछेड़ी एकमुश्त समझौता योजना लागू करने की मांग, संतोष निर्मलकर रहटादाह एग्रीस्टेक पोर्टल में किसानो का पंजीयन नहीं हो रहा है, उत्तम चन्द्राकर, बटाईदार एवं नामांतरण प्रकरणों का पंजीयन नहीं हो रहा है, दिलीप कुमार कुम्हारे समिति कलंगपुर पशुपालन ऋण का सरीलीकरण, योगेन्द्र दिल्लीवार अण्डा द्वारा अपना सुझाव दिया गया एवं समितियों से संबंधित समस्याओं को उठाया गया जिसे त्वरित निराकरण बैंक द्वारा कराया जायेगा.
इस अवसर पर सुश्री अंशु गोयल डीडीएम नाबार्ड, ए.के.सिंह उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बेमेतरा, बैंक अधिकारी एस.के.निवसरकर, हृदेश शर्मा, कुसुम ठाकुर, के.के.नायक, ए.एस.खान, एस.पी.वाहन, आर.के.मोहन माला, रामकुमार वर्मा, रोहित वर्मा, चन्द्रशेखर मानिकपुरी, समीर अग्रवाल, दीपक शर्मा, सहित 311 समिति के प्राधिकृत अधिकारी एवं गैर कृषि साख सहकारी समितियों के बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहें.
