बस्तर का जवान मणिपुर में शहीद: CM साय ने की हमले की निंदा, दीपक बैज बोले- मणिपुर महीनों से जल रहा है इसका परिणाम केवल देश के जवान और आम लोगों…

रायपुर- मणिपुर में शुक्रवार शाम उग्रवादियों द्वारा किए गए हमले में छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के बालेंगा ग्राम उपयगुड़ा पारा निवासी रंजीत कुमार कश्यप असम राइफल्स के जवान शहीद हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम करीब 6 बजे बिष्णुपुर जिले के नांबोल सबल लीकाई इलाके में उग्रवादियों ने असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर हमला किया. अचानक हुई गोलीबारी में एक वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हमले में एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) और जवान रंजीत कुमार कश्यप शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
https://x.com/vishnudsai/status/1969316419998261343
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हमले की निंदा की
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हमले की निंदी की. सोशल मीडिया X में लिखा, मणिपुर में असम राइफल्स पर हुआ हमला निंदनीय है. इसमें छत्तीसगढ़ के वीर सपूत राइफलमैन जीडी कशव सहित दो जवानों ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया. मैं शहीदों को कोटि-कोटि नमन करता हूँ और शोकाकुल परिवारों के साथ अपनी संवेदनाएँ साझा करता हूँ. उनका त्याग हम सबको देश की रक्षा और एकता के पथ पर और दृढ़ संकल्पित करता है.
मणिपुर महीनों से जल रहा है इसका परिणाम जवान और आम लोगों को भुगतना पड़ रहा : दीपक बैज
पीसीसी चीफ दीपक बैज कहा किबस्तर जिले में बालेंगा ग्राम अंतर्गत उपयगुड़ा पारा के एक वीर जवान रंजित सिंह कश्यप जी मणिपुर में एक उग्रवादी हमले में शहीद हो गए. मणिपुर महीनों से जल रहा है और इसका परिणाम केवल देश के जवान और आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. बस्तर के बेटे शहीद रंजीत सिंह कश्यप जी हम सभी के बीच हमेशा अमर रहेंगे और उनका बलिदान भारत देश हमेशा याद रखेगा. जय हिंद
