CG बीजेपी ने जारी की कांग्रेस के खिलाफ दो कार्टून, राहुल गांधी को लात मारते दिखाया…

रायपुर- छत्तीसगढ़ बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ दो कार्टून जारी कर सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. पहले कार्टून में जेन-Z को राहुल गांधी को लात मारते दिखाया गया है. दूसरे कार्टून में लिखा है, “छत्तीसगढ़ कांग्रेस में मची रार, कांग्रेस की रैली में रुपये बांटने के बाद भी नहीं जुट रही भीड़.” इसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व सीएम भूपेश बघेल को दर्शाया गया है. बीजेपी आईटी सेल ने इन कार्टूनों को फेसबुक और एक्स पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो गए. कांग्रेस नेताओं ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी को कांग्रेस की रैलियों के लिए एक प्रतिनिधि नियुक्त करना चाहिए. उन्होंने कहा, “हम प्रतिनिधि को मंच पर जगह देंगे, ताकि वे बीजेपी के आला नेताओं को हमारी रैलियों की भीड़ और कार्यक्रमों की सही जानकारी दे सकें. बैज ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अपनी सभाओं की वीडियोग्राफी करवानी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाओं में पैसे देकर भीड़ जुटाई जाती है. अगर आप कहें तो हम वीडियो भेज सकते हैं.”

