पुलिस नवजात शिशु की मां की कर रही तलाश

धमतरी- जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र में सड़क किनारे मिले नवजात शिशु की जान ग्रामीणों की सतर्कता और धमतरी पुलिस की तत्परता से बची. एक कलयुगी मां ने 8 दिन की नवजात बच्ची को नहर किनारे छोड़कर फरार हो गई. खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनकर नहर किनारे जाकर देखा तो आश्चर्य रह गए, क्योंकि धमेले में नवजात शिशु थी. इसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों ने करेली बड़ी चौकी पुलिस को दी. यह पूरा मामला ग्राम भेंड्री का है. जानकारी के मुताबिक गांव की मितानीन ने मौके पर पहुंचकर शिशु की जांच की. इसके बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड ले जाया गया. यहां से नवजात को बेहतर देखभाल के लिए धमतरी के जिला अस्पताल रेफर किया गया. नवजात बच्ची को स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में रखकर देखभाल किया जा रहा है. नवजात शिशु की स्थिति अभी पूरी तरह से स्थिर और सामान्य है. डॉक्टरों की एक विशेष टीम शिशु की देखरेख कर रही है. पुलिस नहर किनारे नवजात बच्ची को फेंकने वाली मां की तलाश कर रही है. बच्ची को किसने छोड़ा, इसकी जांच की जा रही है.
