राजनांदगांव शहर में निकली सांस्कृतिक झांकियों का मोमेंटो और पुष्पवर्षा कर किया सम्मान

राजनांदगांव- शहर में निकली सांस्कृतिक झांकियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर प्रिंट मीडिया एंड वेब पोर्टल वर्कर्स वेल्फेयर एसोसिएशन राजनांदगांव के सभी सदस्य सहपरिवार शामिल हुए और शहरभर में भ्रमण कर रही झांकियों का अभिनंदन किया. आयोजकों को मोमेंटो भेंट कर और पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष शेखर यादव ने कहा कि झांकियां हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं. ये न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक हैं बल्कि समाज में एकता, उत्साह और सद्भाव का संदेश भी देती हैं. उन्होंने आगे कहा कि ऐसी परंपराओं को जीवित रखना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है.
इस अवसर पर राकेश तिवारी, नितिन हिवरेकर, बंटी देवांगन, आशीष साहू, प्रवीण यादव, तरुण सोनी, संतोष सहारे, संपत शर्मा, दीपक यादव, नागेश श्रीवास्तव और प्रकाश ठाकुर सहित सभी सदस्य सहपरिवार उपस्थित रहे. सभी ने झांकियों को नमन करते हुए श्रद्धा और उल्लास से भरा माहौल बनाया.
सम्मान पाकर झांकी आयोजक गदगद हो उठे. उन्होंने एसोसिएशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल उनके लिए प्रेरणादायक है. इससे आगामी वर्षों में झांकियों को और अधिक भव्यता और धार्मिक भावना के साथ प्रस्तुत करने का उत्साह मिलेगा.
समारोह के दौरान पूरे वातावरण में भक्ति गीतों और जयकारों की गूंज सुनाई दी. मोमेंटो और पुष्पवर्षा से सम्मानित होने पर शहरवासियों ने भी हर्ष प्रकट किया और इस पहल को समाज में सांस्कृतिक मूल्यों को संजोने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया. गौरतलब है कि राजनांदगांव में यह कार्यक्रम लगातार पिछले तीन वर्षों से आयोजित किया जा रहा है.
