विपक्ष के नेताओं की सुरक्षा में भाजपा सरकार कोताही बरत रही : सुशील आनंद

रायपुर- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के देवेन्द्र नगर ऑफिसर कॉलोनी स्थित निवास पर एक युवक घुस गया था. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सुरक्षा में तैनात जवानों के मना करने के बावजूद युवक जबरिया गेट को धक्का मारकर अंदर घुसता है तथा उसने वहां कुछ वीडियोग्राफी भी किया है. अध्यक्ष दीपक बैज के निवास में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी युवक को घुसते स्पष्ट देखा जा सकता है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक दो-तीन दिन से अध्यक्ष के निवास के आसपास देखा गया था.
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बस्तर के संवेदनशील नक्सलवादी क्षेत्र से आते है. बस्तर से सांसद तथा दो बार विधायक भी रहे है. उनको जेड प्लस की सुरक्षा मिली हुई है. उनके निवास पर अवांछित व्यक्ति का घुसना बेहद चिंता का विषय है तथा उनकी सुरक्षा में सेंध है. भाजपा सरकार प्रमुख विपक्षी दल के अध्यक्ष की सुरक्षा में कोताही बरत रही है. पूर्व में भी पंचायत चुनाव के समय उनके निवास पर सरकार ने दंतेवाड़ा पुलिस को भेजकर रेकी करवाया था. भाजपा सरकार के राज में आम आदमी और जनप्रतिनिधि कोई सुरक्षित नहीं है.
उन्होंने कहा कि युवक का कांग्रेस अध्यक्ष के घर में घुसना सरकार अथवा भाजपा का षड़यंत्र भी हो सकता है. कांग्रेस ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत गंज थाना में किया है. दो दिन हो गया कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई है. कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र पुलिस अधीक्षक से भी मिलकर शिकायत करेगा. यदि उचित कार्यवाही नहीं होती है, दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ नहीं की जाती है तो कांग्रेस आंदोलन छेड़ेगी.
