वर्तमान ब्लॉक महामंत्री के नाम को लेकर रोष?

रिसाली- संगठन सृजन अभियान के तहत दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के रिसाली नगर पालिका निगम क्षेत्र में ब्लॉक 6 रिसाली में कांग्रेस कमेटी की ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्ति और संगठन विस्तार के विषय में बैठक हुई. बैठक में पर्यवेक्षक झुमुक लाल साहू, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, जिला अध्यक्ष शहर मुकेश चंद्राकर, दुर्ग ग्रामीण प्रभारी प्रदीप शर्मा, रिसाली महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर के सामने कार्यकर्ताओं ने जमकर बहस और हंगामा किया.
यह हंगामा तब उपजा जब ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के सामने आए 10 दावेदारों के नाम उजागर करने की मांग उपस्थित पार्षदों, पदाधिकारियों एवं समस्त कार्यकर्ताओं ने की लेकिन प्रभारी पर्यवेक्षक ने नियम का हवाला देते हुए इनकार कर दिया.
सूत्रों के अनुसार कार्यकर्ताओं में वर्तमान ब्लॉक महामंत्री के नाम को लेकर रोष था. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि अगर पहले से ही एक नाम तय किया गया है तो बैठक में दिखावा किस बात का. रही बात 10 नामों के प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजे जाने की किसको पता की सभी नाम भेजे भी जाएंगे अथवा नहीं और दूसरी बात वहां नामों को तौलने का मापदंड क्या होगा. यानी यह स्पष्ट है कि पूर्व विधायक की पसंद से जो पहले से तय नाम है उसी की घोषणा कर दी जाएगी. जबकि उसी एक नाम के खिलाफ सभी कार्यकर्ता हैं साथ ही एक अन्य दावेदार को भी पसंद नहीं किया जा रहा है. अब देखने वाली बात यह रहेगी की पूरे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज करते हुए नाम की घोषणा होती है या कोई दूसरा नाम आता है?
