शिक्षकों का किया सम्मान, पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

दुर्ग- शिक्षक दिवस के अवसर पर केशव महिपाल सर कोचिंग संस्थान ग्राम डुंडेरा के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा पौधारोपण ग्राम डुंडेरा धाम में किया गया. इस दौरान उपस्थित शिक्षकगण केशव महिपाल, विवेकानंद साहू, योगेश महिपाल, राजकुमार साहू, टाकेश बांधे, राजेश निषाद सहित बड़ी संख्या में सभी छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस, उत्साहपूर्ण पौधारोपण कर मनाया साथ ही पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया.
विद्यार्थियों ने शिक्षकों का तिलक लगाकर श्रीफल एवं सप्रेम भेंट प्रदान किया. इस अवसर पर कोचिंग संचालक योगेश महिपाल, केशव महिपाल एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए पढ़ाई में अनुशासन के साथ साथ कड़ी मेहनत, संघर्ष तथा जीवन में संस्कार व्यवहारिक अपनात्व के साथ आगे बढ़ने अपने माता-पिता गुरु का मान बढ़ाने, गांव, जिला और राज्य तथा देश का विश्व में मान बढ़ाने के लिए जीवन में अच्छे और नेक कार्य करने को कहा.
