हड़ताल कर रहे NHM कर्मचारी काम पर नहीं लौटे तो होगी कार्रवाई, आदेश जारी

रायपुर- नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे NHM कर्मचारी अगर काम पर नहीं लौटे तो उनके खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी. इसका आदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सभी सीएमएचओ को जारी कर दिया है.
आदेश पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ द्वारा जारी संदर्भित आदेश के पश्चात भी विभिन्न जिलों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकांश अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा अपने कार्यालय में अभी तक उपस्थिति नहीं दी गई है, जो कि लोक हित के विरूद्ध एवं पूर्णतः अनुचित है. आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि, आपके जिले में 18.08.2025 से अपने कार्यालय में अनुपस्थित एन.एच.एम. के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्देशानुसार तत्काल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के राज्य कार्यालय में प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें.
कार्यालय में अनुपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करें जिसमें यह स्पष्ट उल्लेखित हो कि अपने कार्यालय में उपस्थिति नहीं दिये जाने की अवस्था में उनके विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी जिसके अन्तर्गत उन्हे सेवा से पृथक किया जा सकता है.
समस्त अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अनुपस्थिति अवधि हेतु “कार्य नहीं वेतन नहीं के सिद्धांत का पालन करते हुए इस माह की अनुपस्थित अवधि का वेतन आहरित नहीं किया जायें. आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए इसकी जानकारी आज ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें.
देखें जारी आदेश-

