रक्तदाताओं को हेलमेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर किया जाएगा सम्मानित

आदित्य भारद्वाज व जीतेन्द्र सोनी के जन्मदिन पर होगा रक्तदान महाअभियान
दुर्ग/उतई – शौर्य युवा संगठन आदर्श ग्राम कोड़िया एवं कर्मवीर युवा संगठन कातरो के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 31 अगस्त 2025, रविवार को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक मेगा रक्तदान शिविर एवं शौर्य रक्तवीर सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा.
यह आयोजन शौर्य युवा संगठन के सचिव एवं रूंगटा कॉलेज के सहायक प्राध्यापक आदित्य भारद्वाज और ग्राम पंचायत कातरो के सरपंच एवं संगठन के संस्थापक जीतेन्द्र सोनी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रखा गया है.
शौर्य युवा संगठन के मीडिया प्रभारी आदित्य भारद्वाज ने बताया कि जिले के अस्पतालों में अक्सर रक्त की कमी बनी रहती है और समय पर रक्तदाता उपलब्ध नहीं हो पाते, जिससे मरीजों को कठिनाई होती है. इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
रक्तदान शिविर का संचालन माय भारत दुर्ग के मार्गदर्शन तथा सेवक जन फाउंडेशन व आशीर्वाद ब्लड बैंक, नेहरू नगर भिलाई के सहयोग से किया जाएगा. इस अवसर पर गायत्री परिवार कोड़िया, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना दुर्ग सहित क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संस्था भी सक्रिय सहयोग प्रदान करेंगे.
विशेष रूप से इस शिविर में रक्तदाताओं को हेलमेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा. इसका उद्देश्य केवल रक्तदान ही नहीं, बल्कि यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी है.
आदित्य भारद्वाज ने कहा कि, “बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाना गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बनता है. रक्तदान शिविर के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि रक्त को सड़कों पर बहाने से बेहतर है कि उसे जरूरतमंदों को देकर उनके जीवन को बचाया जाए. साथ ही हेलमेट पहनकर स्वयं एवं परिवार की खुशियों की सुरक्षा करें.”
