सरगुजा- अंबिकापुर स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने की वजह से ऑक्सीजन लगे मरीज के परिजनों को स्ट्रैचर में ले जाना पड़ा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार एक महिला मरीज को समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नकीपुरिया वार्ड से अस्पताल के दूसरे हिस्से में सड़क पार कर स्ट्रेचर में ले जाया जा रहा है. साथ में मरीज को लगे ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर अस्पताल की महिला कर्मचारी चल रही है. तो परिवार के दूसरे सदस्य स्ट्रेचर को धकेल कर आगे बढ़ा रहे हैं. इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज अपने सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर तंज कसा है. उन्होंने पोस्ट कर कहा कि छत्तीसगढ़ की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था देखिए. अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज से एम्बुलेंस न मिलने पर, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के क्षेत्र मनेंद्रगढ़ का एक परिवार ऑक्सीजन लगे मरीज को स्ट्रेचर पर ही सड़क से ले जाने को मजबूर हो गया. यह सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि सिस्टम की नाकामी का आईना है.
श्री बैज ने आगे लिखा कि संजीवनी 108 एम्बुलेंस का टेंडर 2 साल पहले ही खत्म हो चुका है. नया टेंडर अब तक नहीं निकला, पुरानी कंपनी को फायदा दिलाने के लिए जानबूझकर प्रक्रिया लटकाई गई. अस्पतालों में खड़ी एम्बुलेंस के करोड़ों के फर्जी बिल बन रहे हैं. टैक्स चोरी और फर्जी बिलिंग के चलते संस्था पर 30 करोड़ का जुर्माना भी लग चुका है. स्वास्थ्य जैसी ज़रूरी सेवा में इतनी बड़ी लापरवाही और भ्रष्टाचार—यह केवल कर्तव्यहीनता नहीं, बल्कि मानवता के साथ सबसे बड़ा धोखा है. पिछले दो वर्षों में निष्क्रिय और अयोग्य स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री की कमान की वजह से स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ढप्प पड़ी हैं कुछ सुनने में आता है तो केवल स्वास्थ्य विभाग में होते घोटाले और भ्रष्टाचार.
https://www.facebook.com/share/v/1Ab4K22zii/
