मुठभेड़ में गोली लगने से आदिवासी ग्रामीण घायल, कांग्रेस ने पूर्व मंत्री मरकाम के नेतृत्व में गठित की 7 सदस्यीय जांच समिति

रायपुर- कोण्डागांव के केशकाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोहकामेटा के जंगल में बीते दिनों हुई मुठभेड़ को कांग्रेस ने फर्जी मुठभेड़ बताया है. मुठभेड़ में गोली लगने से आदिवासी ग्रामीण अभय नेताम के गंभीररूप से घायल होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने जांच के लिए पूर्व मंत्री मोहन मरकाम के नेतृत्व में सात सदस्यीय समिति का गठन किया है.
समिति में शामिल सदस्य-
7 सदस्यीय जांच समिति में मोहन मरकाम पूर्व मंत्री को संयोजक बनाया गया है वहीं लखेश्वर बघेल विधायक बस्तर, सावित्री मंडावी विधायक भानुप्रतापपुर, संत नेताम पूर्व विधायक, रवि घोष महामंत्री-प्रदेश कांग्रेस कमेटी, देवचंद मातलम पूर्व अध्यक्ष-जिला पंचायत, बुधराम नेताम अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी को सदस्य बनाया गया है. कांग्रेस ने निर्देश दिया है कि समिति के सदस्य तुरंत प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर पीड़ित परिवारों और ग्रामवासियों से मुलाकात करें और वस्तुस्थिति की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपें.
जांच समिति

