स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पावन भूमि है मर्रा : डॉ. अजय वर्मा

पाटन- संत विनोबा भावे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र मर्रा (पाटन) में राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं संप्रभुता की शक्ति के प्रतीक लोकतंत्र के महापर्व स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.अजय वर्मा रहें तथा कार्यक्रम के अध्यक्षता दाऊ कौशल चंद्राकर ने किया.कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.अजय वर्मा ने माँ भारती तथा महापुरुषों के तैलचित्र पर पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया,ततपश्चात ध्वजारोहण किया गया.
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पावन भूमि है मर्रा : डॉ. अजय वर्मा
अधिष्ठाता डॉ. अजय वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस कि बधाई देते हुऐ कहा कि महाविद्यालय के प्राध्यापक, छात्र छात्राओं तथा अधिकारी व कर्मचारियों को ऐक होकर पूरी निष्ठा व लगन से कार्य करें, तो महाविद्यालय के नाम को हम निश्चित ही सर्वोच्च स्थान पर ले जा सकेंगे. डॉ. वर्मा ने कहा कि वीर शहीदों की बलिदान और महापुरुषों की प्राण की आहुति देकर आजादी मिली है. पाटन की पावन भूमि में सबसे अधिक स्वतंत्रता सेनानी ने जनम लिये. इस स्वतंत्रता को बनाया रखना हमारी जिम्मेदारी है.

बच्चे अपने दिनचर्या में पुस्तके पढ़ने का कार्य शामिल करें : कौशल चंद्राकर
इस दौरान दाऊ कौशल चंद्राकर ने कहा की ग्रामीण अंचल होने के बावजूद कृषि महाविद्यालय का संचालित होना गर्व की बात है. हमारे कृषि वैज्ञानिको के सलाह से अंचल के लोग कृषि से संबधित मदद लेकर अपना आमदनी बड़ा सकते है. कृषि से रोजगार के अनेक अवसर पैदा कर सकते है. श्री चंद्राकर ने कहा की बच्चे मोबाईल का प्रयोग अधिकाधिक ना करें, बल्कि अपने दिनचर्या में पुस्तके पढ़ने का कार्य शामिल करें. कभी -कभी मोबाईल में गलत जानकारी रहती है जिसके कारण से बुरा परिणाम भी देखने मिलता है.
इस दौरान प्रध्यापक डॉ.सी.आर.नेताम तथा सहायक प्रध्यापक डॉ.सुशीला ने स्वतंत्रता दिवस पर उद्बोधन दिया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोहनिशा सिंह राजपूत ने किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे.
