जे. के.लायन को पराजित कर भिलाई बॉयस बना चैंपियन

भिलाई- बी.एस.पी संडे कप कमेटी के तत्वाधान में रिसाली सेक्टर के छोटे दशहरा मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का आज खिताबी मुकाबला भिलाई बॉयज विरुद्ध जे. के.लायन के मध्य खेला गया. जे. के.लायन को पराजित कर भिलाई बॉयस विजेता बना. फाइनल मैच में मुख्य अतिथि रिसाली सेक्टर के पार्षद चंद्रभान सिंह ठाकुर द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया गया.

टूर्नामेंट में विशेष अतिथि वशिष्ठ वर्मा, नितिन कश्यप, गंभीर सिंह उपस्थित रहे. इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज दीपक खिचरीया, बेस्ट बेस्ट-मैन अरुण यादव, बेस्ट बॉलर भीमराज मीना, बेस्ट फिल्टर श्रीनिवास राव रहे. आयोजन करता विश्वबंधन नाथ,विरेन्द्र कुमार, संजय यादव, अर्जुन त्यागी, श्रीनिवास दास, अभय सिन्हा, विकास नेहरा.

