25वी राज्य स्तरीय सब जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में बिलासपुर की बालिका टीम ने जीता कांस्य पदक

बिलासपुर- 25वी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सब जूनियर बॉल बैडमिंटन बालक एवं बालिका प्रतियोगिता का आयोजन 1 अगस्त से 3 अगस्त 2025 तक, भिलाई के बीएसपी बैडमिंटन कंपलेक्स सेक्टर- 4 में किया किया गया, जिसमें राज्य की विभिन्न जिलों से टीमों ने भाग लिया, प्रतियोगिता के अंतिम दिन बिलासपुर बालिका टीम का सेमीफाइनल मुकाबला, गत वर्ष की विजेता टीम बस्तर के साथ हुआ, यहां मुकाबला बस्तर की टीम ने 2- 0 से जीत कर फाइनल में प्रवेश की, बिलासपुर की बालिका टीम तीसरे स्थान पर रही, वही बालक वर्ग के मुकाबले में महासमुंद से क्वार्टर फाइनल हारकर बिलासपुर की टीम, पांचवे स्थान प्राप्त की.
बिलासपुर जिले सब जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम में शामिल खिलाड़ी
बालक टीम – दीपांश तिर्की ( कप्तान) लियन टोप्पो, जैक तिग्गा, जोल टोप्पो, किशन आयुष, प्रफुल्ल, आयुष बंजारे, ओंकार बंजारे, गौरांग शर्मा, रुद्र यादव, टीम मैनेजर दीपक कोसरिया, कोच सूरज नायक
बालिका टीम – एलिना जॉन (कप्तान), आकांशा ध्रुव, नमिता कोर्राम, आराध्य मसीही, दीक्षा यादव, आकांशा मरकाम, एंजेल जॉन, तानिया जयवासल, सुहानी मेहता, मोक्षिक यादव, टीम मैनेजर नैंसी तिर्की, कोच सूरज नायक
बिलासपुर के खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन से मां शारदा बॉल बैडमिंटन रेलवे खेल मैदान सिरगिट्टी से, आदरणीय नवीन सिंह सर, बिलासपुर बॉल बैडमिंटन बैडमिंटन संघ विनीत वर्मा, श्रीकांत बघाडे,अमित साईरे, एम रवि राव, गिरीश कश्यप, तपन सागर, ने शुभकामनाएं दी.
