मोहम्मद सिराज के करिश्माई प्रदर्शन से भारत की रोमांचक जीत, इंग्लैंड को छह रन से हराया

स्पोटर्स डेस्क- भारत ने ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में बेहद रोमांचक पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को यहां मोहम्मद सिराज के करिश्माई प्रदर्शन से इंग्लैंड को छह रन से हराकर श्रृंखला 2-2 से बराबर कर दी. सिराज ने तूफानी गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए 104 रन देकर पांच विकेट चटकाए और टीम की जीत के नायक साबित हुए. उन्होंने श्रृंखला में कुल 23 विकेट चटकाए और दोनों टीमों में सबसे सफल गेंदबाज रहे. कंधे में चोट बावजूद क्रिस वोक्स एक हाथ में बल्ले थामे अंतिम बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर उतरे और काफी दर्द के बावजूद मैदान पर डटे रहे लेकिन अंतत: सिराज ने गस एटकिंसन (17) को बोल्ड करके भारत को जीत दिला दी.
भारत ने 374 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में इंग्लिश टीम 367 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड को पांचवें दिन जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी और भारत को चार विकेट चाहिए थे. सिराज ने आज तीन विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया. सिराज ने पारी में पांच विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को चार विकेट मिले. आकाश दीप ने एक विकेट लिया. इसी के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई. शुभमन गिल की अगुआई में एक युवा टीम का ऐतिहासिक प्रदर्शन है.
भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर समाप्त हुई थी और इंग्लिश टीम ने 23 रन की बढ़त हासिल की थी. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 396 रन बनाए और 373 रन की कुल बढ़त हासिल की और 374 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी 367 रन पर समाप्त हुई. जो रूट की 105 रन और हैरी ब्रुक की 111 रन की पारी भी इंग्लैंड को हारने से नहीं बचा सकी. जैसे ही सिराज ने आखिरी विकेट के रूप में एटकिंसन को यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया, भारतीय फैंस और खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
सीएम साय ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है. उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा कि ओवल टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई. भारतीय सिंह शावकों की टीम ने 6 रन से यह रोमांचक मुकाबला जीतकर न केवल क्रिकेट इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ा, बल्कि यह भी सिद्ध कर दिया कि टेस्ट क्रिकेट, वास्तव में क्रिकेट की आत्मा है. यह सिर्फ एक जीत नहीं, भारतीय क्रिकेट के आत्मबल, धैर्य और समर्पण का प्रतीक है. पुनः टीम इंडिया को बधाई.
https://x.com/vishnudsai/status/1952331673523376286
