
सरकारी स्कूल की छत गिरने से दर्दनाक हादसा: 6 बच्चों की मौत, PM मोदी ने हादसे पर जताया दुख
राजस्थान: झालावाड़ के मनोहरथाना में विद्यालय भवन की छत गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में पढ़ाई कर रहे 6 बच्चों की मौत हो गई है. वहीं कई बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों को मनोहरथाना CHC में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह करीब 7:30 बजे हुआ. हादसे में एक क्लासरूम ढहा है. इसमें 7वीं क्लास के 35 बच्चे बैठे थे. सभी मलबे में दब गए. टीचर्स और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया.
मनोहरथाना अस्पताल के डॉ कौशल लोढ़ा ने बताया कि 11 गंभीर घायलों को जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया है. वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे को लेकर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि- हादसे बहुत ही दुखद है और अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए हैं.
मृतक बच्चों के नाम
गांववालों ने बताया कि इस स्कूल में कुल 7 क्लासरूम हैं. हादसे के दौरान स्कूल के दो क्लासरूम में 71 बच्चे थे. जिस क्लासरूम में हादसा हुआ उसमें 7वीं क्लास के बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. जिन बच्चों की मौत हुई है उनकी पहचान पायल (14) पुत्री लक्ष्मण, प्रियंका (14) पुत्री मांगीलाल, कार्तिक (8) पुत्र हरकचंद, हरीश (8) पुत्र बाबूलाल के तौर पर हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया था. पूरा मंजर बहुत ही डरावना था.
सरकार उठाएगी सारा खर्चा
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हादसे के लेकर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी. सभी का सरकारी खर्चे पर इलाज कराया जाएगा. सभी सीनियर अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल बच्चों को मलबे से बाहर निकाला जा रहा है.
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख जताया है. उन्होंने X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि राजस्थान के झालावाड़ स्थित एक स्कूल में हुई दुर्घटना दुखद और अत्यंत दुःखद है. इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएँ प्रभावित छात्रों और उनके परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ. अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे को लेकर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें.’