
छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वप्नदृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल की भाटापारा में मनाई गई जन्म जयंती
अर्जुनी- महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के स्वप्नदृष्टा डॉ खूबचंद बघेल की 125 वी जन्म जयंती शनिवार को मनवा कुर्मि क्षत्रिय समाज नगर इकाई भाटापारा के द्वारा पटपर चौक में मनाई गई. इस अवसर पर पटपर चौक स्थित डॉ.खूबचंद बघेल परिसर में स्थित डॉ.खूबचंद बघेल की प्रतिमा पर सामाजिक जनों ने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान मनवा कुर्मी समाज अर्जुनीराज के राजप्रधान हरिराम वर्मा ने सामाजिक जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि डॉ. खूबचन्द बघेल के द्वारा देश व समाज हित मे किये गए कार्यों को याद किया गया. इस दौरान नगर इकाई अध्यक्ष दीपक टिकरिहा, जयलाल कश्यप, रमेश वर्मा , खुमान सिँह वर्मा, हेमलाल वर्मा,कृष्ण कुमार वर्मा, दीपक वर्मा, रामेश्वर वर्मा, भूपेंद्र वर्मा, हितेंद्र वर्मा, प्रशांत वर्मा, कमल वर्मा, संदीप वर्मा,जी.पी.वर्मा ,भूषण वर्मा, मीडिया प्रभारी रूपेश वर्मा सहित समाजिक जन मौजूद रहे.