
भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 45 लाख रुपये की ठगी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
जशपुर- भू-माफियाओं के खिलाफ जशपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जमीन खरीदी-बिक्री के नाम पर 45 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह पूरा मामला मामला कुनकुरी थाना क्षेत्रांतर्गत का है.
मिली जानकारी के अनुसार, इन आरोपियों ने किसी अन्य जमीन को दिखाकर, दूसरी जमीन की रजिस्ट्री कर रिटायर्ड मृतक शिक्षक की पत्नी से 36 लाख रुपए की ठगी किए थे, साथ ही भारत माला प्रोजेक्ट के मुआवजे का 21 लाख रु को भी ठगों ने आपस में बांट लिया. रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी नीरज प्रजापति, उम्र 39 वर्ष, निवासी डुगडुगिया कुनकुरी, थाना कुनकुरी, दिलीप राम उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम खूंटी टोली थाना दुलदुला, गोवर्धन यादव उम्र 32वर्ष निवासी ग्राम सीरिमकेला थाना दुलदुला, घनश्याम यादव उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम सीरिमकेला थाना दुलदुला जिला जशपुर के खिलाफ थाना कुनकुरी में धारा 420, 467, /468, 471 व 120(बी) भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने इस मामले पर कहा कि महिला से धोखे से अन्य जमीन की रजिस्ट्री कर ठगी करने वाले भू-माफियाओं को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है. इस तरह के अपराध को जशपुर पुलिस कर्दाश्त नहीं करेगी. यदि कोई नागरिक ऐसे षड्यंत्र का शिकार होता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें.