
22वां राष्ट्रीय जापान केन्यू रुय ‘कराते चैंपियनशिप’ का आयोजन पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में खड़गपुर युवा एकेडमी द्वारा किया गया था. जिसमें 13 राज्य के खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में भाग लिया था.
कराते कोच बसंत कुमार जैन और टीम प्रबंधक रोहित साहू के साथ छत्तीसगढ़ के 10 खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लिए थे जिसमें से 6 कराते खिलाडियों ने जीत हासिल किए. चैंपियनशिप में काता, कुमूते, टीम काता, टीम कुमूते, जिनमें छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने कुमूते में 2 गोल्ड मेडल, 1 सिल्वर मेडल और 3 ब्रोंज मेडल प्राप्त किए हैं.
इनमें से पहला गोल्ड मेडल जयनील मंडावी (12) और दूसरा गोल्डमेडल आलोक मंडल (24) ने प्राप्त किया. एक सिल्वर मेडल सुकमा जिला के दोरनापाल की सरियम सुनीता (19) ने प्राप्त किया. 3 ब्रोंज मेडल कृष्ण यादव (24), पवन कुमार (19) आरूसी नागेश (12) ने प्राप्त किया.
छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि यह खिलाड़ी सुकमा जिले से है जो अति संवेदनशील नक्सली क्षेत्र में आता है. अब समय के साथ लोगों की सोच बदल रही है और अब सुकमा जिला नक्सली घटनाओं के लिए नहीं बल्की अच्छे खिलाड़ियों के नाम से जाना जाएगा.