नारायणपुर : पुलिस ने नारायणपुर में हुए तोड़ फोड़ विवाद मामले में 5 लोगो को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष रूप सिंह सलाम, अंकित नंदी, अतुल नेताम, डोमेंद यादव, पवन नाग को धारा 153(क), 295, 292,147,148,149 तहत न्यायालय के सामने पेश किया गया. व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष गिरफ्तार लोगों को पेश किया गया.

कल सोमवार को हुई घटना के बाद चर्च और संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस अभी संवेदनशील इलाके यानि शांतिनगर, बंगलापारा, बखरूपारा में पेट्रोलिंग कर रही है. अभी माहौल शांत है, शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस कवायद कर रही है. अब नारायणपुर घटना के लिए जांच समिति गठित की गई है.
सोमवार को हुई नारायणपुर की घटना को लेकर भाजपा ने 6 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है. यह समिति संबंधित स्थान का दौरा करेगी और जांच रिपोर्ट पार्टी को सौंपेगी. ननकी राम कंवर, शिवरतन शर्मा, मोहन मंडावी, संतोष पांडेय, केदार कश्यप और महेश गागड़ा जांच कमेटी में शामिल हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को धर्मांतरण को लेकर उठे विवाद को सुलझाने पहुंचे नारायणपुर के एसपी सदानंद कुमार पर हमला हो गया था. वे गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें उपचार के लिए नारायणपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि उपचार करवाकर वे फिर से अपने कर्त्तव्य पथ पर पहुँच गए थे.
नारायणपुर जिले के कई गांव मे तनाव जैसी स्थिति बन गई थी. प्रशासन ने स्थिति संभालने के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया. मौके पर अधिक पुलिस फोर्स भेजा गया और कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे. स्थिति को संभालने के लिए पुलिस व जिला प्रशासन ने पूरी ताकत लगा दी. 4 आईपीएस अफसरों ने मोर्चा संभाला. बस्तर आईजी पी सुंदरराज, 16 वी वाहिनी कमांडेंट जितेंद्र शुक्ल, नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार, कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल, नारायणपुर कलेक्टर अजित वसन्त नारायणपुर पहुंचे. तब कहीं जाकर स्थित में सुधार आया.
