छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेताओं के साथ राहुल गांधी ने की बैठक, पीसीसी चीफ समेत आदिवासी नेता मौजूद रहे

रायपुर- कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज नई दिल्ली में देशभर के आदिवासी नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस बैठक में छतीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत अन्य कई नेता शामिल हुए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में छत्तीसगढ़ की स्थितियों को लेकर चर्चा हुई. इसके साथ ही प्रदेश के कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर भी चर्चा की. इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया, पूर्व राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, पूर्व विधायक लखेश्वर बघेल, विधायक विद्यावती सिदार, विधायक जनक ध्रुव, विधायक अंबिका मरकाम समेत समेत छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता मौजूद रहे.
