चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी लल्ला उर्फ आकाश बंदे सहित 3 गिरफ्तार

सूने मकान को बनाये थे अपना निशाना
रायपुर- राजधानी रायपुर के थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत फेस 03 स्थित सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी लल्ला उर्फ आकाश बंदे उर्फ अनमोल सहित तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की सोने के जेवरात वजनी लगभग 59 ग्राम, चांदी के जेवरात लगभग 01 किलोग्राम, नगदी रकम 7,500/- रूपये, 01 नग हाथ घड़ी तथा घटना में प्रयुक्त स्प्लेण्डर मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/पी एन/8497 जप्त किया गया है जप्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 7,50,000/- रूपये आंकी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी अभिषेक शुक्ला ने थाना कबीर नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह राईस एण्ड साईन स्कूल के बाजू कबीर नगर रायपुर में रहता है. प्रार्थी दिनांक 29.06.2025 को अपने घर में ताला लगाकर अपनी पत्नि के साथ ससुराल अम्लेश्वर जिला दुर्ग गया था कि दिनांक 10.07.2025 को सुबह प्रार्थी के पड़ोसी नेे फोन कर बताया कि आपके घर में चोरी हो गया है, जिस पर प्रार्थी वापस आकर देखा तो घर के मेन गेट का लॉक टुटा था, अंदर जाकर देखा तो कमरों में रखा आलमारी का ताला टूटा था, सामान बिखरा हुआ था तथा आलमारी में रखें सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम नहीं थे. कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखें सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया था, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 114/25 धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया.
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया. टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सैकड़ों सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाये गये. अज्ञात आरोपी की पतासाजी के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में भी जानकारियां एकत्र कर उनके संबंध में तस्दीक कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखकर लगातार अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे.
इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी गुढ़ियारी निवासी लल्ला उर्फ आकाश बंदे जो पूर्व में भी हत्या के प्रयास सहित अन्य मामलों में जेल निरूद्ध रह चुका है, के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई. जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा लल्ला उर्फ आकाश बंदे की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया. प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी लल्ला उर्फ आकाश बंदे द्वारा अपने साथी सोहेल वर्मा एवं एक अन्य जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है, के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया. जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी सोहेल वर्मा एवं विधि के साथ संघर्षरत बालक की पतासाजी कर दोनों को पकड़ा गया.
आरोपी लल्ला उर्फ आकाश बंदे पूर्व में थाना गुढ़ियारी से हत्या के प्रयास के मामले में जेल निरूद्ध रह चुका है. इसके साथ ही आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई एवं डी.डी.नगर में चोरी के आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है जिनमें वह फरार होने के साथ ही जिला बेमेतरा थाना साजा में दर्ज धारा 376 भादवि. एवं पास्को एक्ट के मामले में भी फरार है, उक्त मामलों में भी आरोपी लल्ला उर्फ आकाश बंदे की गिरफ्तारी की जावेगी.
गिरफ्तार आरोपी
- लल्ला उर्फ आकाश बंदे उर्फ अनमोल पिता चैतूराम बंदे उम्र 24 साल निवासी कुकरी तालाब शिव मंदिर के पास गुढ़ियारी रायपुर. हाल पता प्रीतम नगर शमशान घाट के सामने गुढ़ियारी रायपुर.
- सोहेल वर्मा जंघेल पिता अशोक वर्मा उम्र 19 साल निवासी शिव मंदिर के पास प्रेम नगर गुढ़ियारी रायपुर.
- विधि के साथ संघर्षरत एक बालक.
कार्यवाही में निरीक्षक सुनील दास थाना प्रभारी कबीर नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. प्रेमराज बारिक, प्र.आर. विजय पटेल, महेन्द्र राजपूत, शिवम द्विवेदी, राकेश पाण्डेय, अभिषेक सिंह तथा थाना कबीर नगर से सउनि. घनश्याम साहू, आर. मोहसीन खान, दीपक सिंह ठाकुर एवं खगेश्वर सिंह राठिया की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं.
