भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव, देवेंद्र ने केंद्र की भाजपा सरकार पर साधा निशाना

रायपुर- अमेरिका ने भारत यात्रा को लेकर अपने नागरिकों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में भारत में अपराध और दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं का हवाला देते हुए कहा गया है कि भारत की यात्रा के दौरान अमेरिकी नागरिक सतर्कता बरते. साथ ही भारत के केंद्रीय और पूर्वी हिस्सों में आतंकवाद के खतरे को देखते हुए कुछ क्षेत्रों में यात्रा नहीं करने की भी सलाह दी गई है.
अमेरिकी सरकार के इस फरमान के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को जमकर घेरा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि क्या यह अमृत काल है, अमरीकी सरकार ने अपने नागरिकों के लिए भारत के छह राज्यों में यात्रा न करने की चेतावनी जारी की है, जिसमें हमारा छत्तीसगढ़ भी शामिल है. प्रधानमंत्री की अमेरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से दोस्ती का ऐसा सिला?
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1936673615778284019
पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अमेरिका ने साफ़ कहा है कि भारत और ख़ासकर छत्तीसगढ़ में महिलाएं अकेले यात्रा न करें. क्यों? क्योंकि बलात्कार, हिंसा और आतंकवाद बेकाबू हैं. बेटी बचाओ” सिर्फ़ नारे और पोस्टर तक सीमित रहा, केंद्र और छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की नाकामी ने भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर शर्मिंदा किया है. गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ में होंगे, वह भाषण से परे समीक्षा करें क्योंकि महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा सब उनकी ज़िम्मेदारी है, जिस कारण पूरे राष्ट्र और छत्तीसगढ़ पर ये गंभीर आरोप और सवालिया निशान उठें हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “विश्वगुरु” का दावा और “अमृतकाल” का ढोल दोनों खोखले हैं. यह पोल प्रधानमंत्री के ही अभिन्न मित्र बार-बार खोल रहे हैं. हालात में जल्द सुधार नहीं हुआ तो मोदी राज के ‘नए भारत’ को howdy और hugs के बावजूद सिर्फ चेतावनी और अपमान मिलता रहेगा.
https://x.com/TS_SinghDeo/status/1936698415447965797
वहीं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने भी अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अमेरिका ने भारत के लिए नयी ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है… महिलाओं को अकेले भारत यात्रा न करने की चेतावनी दी गई है. इसमें छत्तीसगढ़ का भी उल्लेख किया गया है छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर के अलावा कहीं भी कोई जगह सेफ नहीं है बताया गया है. देश के साथ साथ प्रदेश का भी विश्व में डंका बज रहा है … घोर निंदनीय
https://x.com/Devendra_1925/status/1936768294121533547
छत्तीसगढ़ भाजपा ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के हमले का पलटवार किया है. कहा कि अपने पूरे इतिहास में कांग्रेस की ऐसी दयनीय हालत कभी नहीं थी. ऐसा लगता है कि उसकी पूरी राजनीति अब अमेरिका आधारित प्रॉपगैंडा पर निर्भर करती है. जहाँ कांग्रेस की राष्ट्रीय इकाई का काम केवल ट्रम्प का संघर्षविराम से संबंधित ट्वीट गिनना रह गया है, वहीं प्रदेश की कांग्रेस इकाई अब अमेरिका की कोई कथित एडवाइजरी पर यहाँ राजनीति कर रही है. ऐसा शर्मनाक और हास्यास्पद स्थिति वाले कांग्रेस पर क्या टिप्पणी की जाए. सोरोस की पहुंच अब शायद राजीव भवन तक है. किसी भारतीय आँकड़ें पर हिम्मत है तो बहस करे कांग्रेस. अपने कार्यकाल का देखे जहाँ हर छह घंटे पर एक बलात्कार और 8 घंटे पर हत्या होती थी.
https://x.com/BJP4CGState/status/1936812041840599217
एडवाइजरी में क्या कहा गया?
भारत यात्रा के लिए सतर्कता बर्तने के लिए अमेरिकी नागरिकों के लिए जारी एडवाइजरी में अमेरिका ने कहा कि भारत में दुष्कर्म सबसे तेजी से बढ़ने वाले अपराधों में से एक है और हिंसक अपराध, खासकर पर्यटक स्थलों पर, बढ़ रहे हैं. आतंकी हमले अचानक किसी भी समय हो सकते हैं. जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि टूरिस्ट स्पॉट्स, बाजार, मॉल्स और ट्रांसपोर्ट हब को खास तौर पर टारगेट किया जा सकता है.
इन राज्यों में यात्रा नहीं करने की सलाह
अमेरिका द्वारा जारी एडवाइजरी में छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के ग्रामीण हिस्सों में नक्सली गतिविधियों के चलते यात्रा न करने की सलाह दी गई है. मणिपुर की यात्रा से भी मना किया गया है, जहां जातीय संघर्ष के चलते हिंसा और विस्थापन की घटनाएं जारी हैं. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर (लेह और पूर्वी लद्दाख को छोड़कर) में भी यात्रा को लेकर सावधानी बरतने को कहा गया है.
