मकान एवं क्लीनिक में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने 3 नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर- थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत मकान एवं क्लीनिक में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना में 3 विधि के साथ संघर्षरत बालक और 1 वयस्क युवक शामिल थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 लैपटॉप, 1 कैमरा, 1 घड़ी तथा नगदी रकम जब्त किया गया है जिसकी कीमत लगभग 2,00,000 रूपये. आंकी गई है.
पहला मामला
मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी हर्ष शर्मा ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 19 जून 2025 को पने परिवार के साथ चम्पारण गया था. 20 जून 2025 को प्रार्थी घर वापस आया तो देखा कि मेन गेट से पहले लगे लोहे का चैनल गेट बैण्ड था, वहीं नीचे पर गमछा पड़ा था जिसके बाद घर की साईड वाली खिड़की तरफ गया तो देखा कि खिड़की में लगा कांच एवं लोहे का ग्रील टूटा हुआ था जिसके बाद प्रार्थी घर का मेन दरवाजा खोलकर अंदर गया तो देखा कि घर में रखा सामान बिखरा हुआ था घर में रखे सामानो को चेक किया तो पता चला कि घर मे रखे एक लैपटॉप, डीएसएलआर कैमरा, दो नग हाथ घड़ी एवं अन्य सामान नही था. कोई अज्ञात व्यक्ति मेन गेट में लगे चैनल गेट को बैण्ड कर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था. जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 137/25 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया.
दूसरा मामला
प्रार्थिया सुजाता सिंधी ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह आस्था ग्रीन्स वीआईपी स्टेट शंकर नगर रायपुर में रहती है तथा पहलाजानी नर्सिंग होम के पास एमआईजी-16 सेक्टर- 03 शंकर नगर रायपुर मंे इन्स्पायर फिजियो एडवांस फिजियो थैरेपी एण्ड वेलनेस सेंटर एवं हेयर इन का संचालन करती है. प्रार्थिया दिनांक 19.06.2025 को रात्रि करीबन 09.00 बजे अपनी क्लीनिक बंद कर घर चली गयी थी. दिनांक 20.06.2025 को सुबह प्रार्थिया की स्टाफ ने फोन कर बताई कि वह क्लीनिक का दरवाजा खोलकर अंदर गई देखा तो पाया कि क्लीनिक के दरवाजा मे लगा कुण्डी टूटा हुआ था तथा क्लीनिक के केबिन में दराज में रखा नगदी रकम नही था. कोई अज्ञात चोर प्रार्थिया के क्लीनिक के दरवाजे के कुण्डी का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर दराज में रखे उक्त मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था. जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 134/25 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया. इसके साथ ही प्रार्थिया के क्लीनिक में पूर्व में भी अज्ञात चोर द्वारा क्लीनिक के कुण्डी को तोड़कर अंदर प्रवेश कर नगदी रकम चोरी कर फरार हो गया था. जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 89/2025 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था.
ऐसे हुआ खुलासा
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थीयों सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया. टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाकर भी अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे. इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त पंडरी लोधीपारा निवासी विवेक दुबे की पतासाजी कर पकड़ा गया. प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की उक्त घटनाओं को अपने तीन साथी जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है के साथ मिलकर अंजाम देना बताया गया. जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत तीनों बालकों की पतासाजी कर पकड़ा गया.
गिरफ्तार आरोपी
- विवेक दुबे पिता विजय कुमार दुबे उम्र 19 साल निवासी जय हिंद चौक लोधी पारा वर्मा बाडा थाना- पंडरी जिला रायपुर.
- विधि के साथ संघर्षरत 03 बालक.
कार्यवाही में निरीक्षक मनोज साहू थाना प्रभारी खम्हारडीह, एण्टी क्राईम एण्ड़ साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, खिलेश्वर राजपूत, आर. प्रमोद बेहरा, कलेश्वर कश्यप, महेन्द्र पाल साहू, विजय बंजारे, राजकुमार देवांगन तथा थाना खम्हारडीह से सउनि भगवान यादव, प्र.आर. सचिन पाण्डेय, दीपक पटेल तथा आर. पवन त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिंका रही.
