बंधक बनाकर मारपीट करने में संलिप्त आरोपिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बालोद- दल्ली राजहरा थाना पुलिस ने एक युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने में संलिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि वार्ड क्रमांक 2 पंडरदल्ली में आरोपी खुशहाल नोन्हारे उर्फ सिन्नी के मकान के अंदर कोई व्यक्ति बंद है जिसकी घर की दरवाजा बाहर से लगा हुआ है जो बचाव-बचाव कर आवाज दे रहे हैं. सूचना पर तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के मौके पर जाकर गवाहों के समक्ष तस्दीक किया तो खुशहाल नोन्हारे के मकान के बाहर दरवाजा में ताला लगा हुआ था और एक व्यक्ति अंदर में बंद था जो बचाव-बचाव का आवाज देने पर खोलकर देखा तो वहां वरणदीप उर्फ करण पिता राजेन्द्र सिंह निवासी हास्पीटल सेक्टर का रहने वाला बताये जो पुछताछ पर उक्त चारों आरोपियों द्वारा 20 मई 2025 के रात्रि 8 बजे मानपुर चौंक से अपहरण कर बालोद के गोंदली नहर किनारे जंगल में ले जाकर लाठी डंडा से मारपीट करने के बाद आरोपी खुशहाल नोन्हारे के घर लाकर बंधक बनाकर रखना बताया गया जिसे समक्ष गवाहन के बरामद किया गया. बाद प्रार्थी को काफी चोंट आने से उपचार कराया गया जहां डॉक्टर द्वारा मुतजरर को गंभीर चोंट आना बताये हैं तथा प्रार्थी अपने साथ हुई घटना के संबंध में लिखित में आवेदन देने पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना राजहरा में अपराध क्रमांक 157/2025 धारा 140(4),142,296,351(2),115(2),3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया.
विवेचना के दौरान आरोपीगण द्वारा एक राय होकर घटना 20 मई 2025 के रात्रि 08.00 बजे मानपुर चौंक से अकेला देखकर मोटर सायकल में डरा धमकाकर अपहरण कर बालोद गोंदली नहर के किनारे ले जाकर खुशहाल नोन्हारे द्वारा तुम मेरी बहन को अपने पास रायपुर बुलाते हो ये सब करना है तो पहले बताना था कहते हुए मां-बहन की गंदी-गंदी गाली गलौज कर चारों मिलकर लाडी डंडा से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना बताये है. मारपीट करने से प्रार्थी के बायें भुजा, कोहनी, पीठ, सिर, पेट एवं अन्य जगह लाठी डंडा से काफी मारपीट कर चोंट पहुंचाने के बाद आरोपी खुशहाल नोन्हारे द्वारा अपने पंडरदल्ली सुने मकान मे स्थित कमरा के अंदर बंद कर बाहर से ताला बंद कर भाग गये थे. चारो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर गया है. आरोपी खुशहाल नोन्हारे की बहन श्रृंगार राव पति अभिषेक राव उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 कालेज रोड राजहरा द्वारा प्रार्थी वरणदीप उर्फ करण को शादी करने कहने पर प्रार्थी द्वारा आरोपिया श्रृंगार राव से शादी करने से मना करने पर श्रृंगार राव द्वारा अपने भाई एवं उसके दोस्तों को बोलकर प्रार्थी वरणदीप उर्फ करण को योजनाबध्द तरीके से बंधक बनाकर मारपीट करना पाये जाने से आरोपिया श्रृंगार राव को गुरूवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज गया है.
गिरफ्तार आरोपी
- खुशहाल नोन्हारे उर्फ सिन्नी पिता राजेश नोन्हारे उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 02 पंडरदल्लीराजहरा.
- विशाल चतुर्वेदी उर्फ लक्की पिता मनेश्वर चतुर्वेदी उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 19 गार्डर पुल के पास राजहरा.
- सूरज पासवान पिता बसावन पासवान उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 12 संतोषी नगर के पास राजहरा.
- पंकज कश्यप पिता तिलक कश्यप उम्र 18 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 12 रानी दुर्गावती चौंक राजहरा.
