व्यापारी से 17 लाख की ऑनलाइन ठगी का खुलासा: मोबाइल चुराकर पासवर्ड किया हैक, झारखंड से दो आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़- साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के दो शातिर सदस्यों को झारखंड के साहेबगंज से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है. आरोपियों ने रायगढ़ व्यापारी गौरीशंकर बेरीवाल के मोबाइल फोन को चुराकर उसमें लिंक युपीआई ऐप से पासवर्ड हैक कर कुल 17 लाख 16 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए थे. मामले में रायगढ़ पुलिस ने तत्परता से जांच करते हुए दोनों आरोपियों को झारखंड से दबोच लिया और आरोपियों के कब्जे से मोबाइल समेत ठगी में उपयोग किए गए तकनीकी उपकरण जब्त किए गए हैं.
4 अप्रैल को कोतवाली थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, पीड़ित दानीपारा में रहने वाले गौरीशंकर बेरीवाल (77 साल) का मोबाइल 30 अक्टूबर 2024 का संजय कॉम्प्लेक्स में खो गया था, जिसका सिम उन्होंने तुरंत बंद करवा दिया था. बाद में उन्हें तब हैरानी हुई जब 28 मार्च 2025 को बैंक से जानकारी मिली कि उनके खाते से 30 अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच 17,16,552 रुपये की निकासी हो चुकी है, जबकि उन्होंने ऐसा कोई लेन-देन नहीं किया था. पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 140/2025 धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर साइबर सेल ने तकनीकी विश्लेषण करते हुए मनी ट्रांसफर में प्रयुक्त आईपी एड्रेस और सिम की लोकेशन ट्रेस की. जांच में सामने आया कि मोबाइल झारखंड के साहेबगंज जिले में मुकेश चौधरी नामक व्यक्ति के पास इस्तेमाल हो रहा है. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली और साइबर सेल की विशेष टीम गठित कर झारखंड रवाना किया. स्थानीय पुलिस की मदद से मुख्य आरोपी मुकेश चौधरी और उसके साथ अपराध में शामिल आरोपी सुरेश चौधरी को हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया.
गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से ठगी के लिए नेट उपलब्ध कराया गया मोबाइल और प्रयुक्त मोबाइल जब्त किए गए हैं. जांच में सामने आया कि आरोपीगण ऑनलाइन ठगी के लिए नयी तकनीकी उपयोग करते थे. पुलिस अब दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड की विस्तृत जानकारी जुटा रही है. पुलिस ने इसे एक बड़ी साइबर ठगी का पर्दाफाश मानते हुए आगे की जांच तेज कर दी है.
गिरफ्तार आरोपी-
(1) मुकेश चौधरी पिता शिव बालक चौधरी 25 साल
(2) सुरेश चौधरी पिता स्व. गजाली चौधरी 27 साल दोनों निवासी अंबाडीह सकरी बाजार थाना तलझारी जिला साहिबगंज (झारखंड)
