
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान, इंस्टाग्राम पर लिखा…
डेस्क- भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. आज कोहली ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिये संन्यास की घोषणा की. पिछले कुछ दिनों से मीडिया में यह बात चल रही थी कि कोहली ने बीसीसीआई को अपने संन्यास के बारे में जानकारी दे दी है, लेकिन बीसीसीआई ने आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को देखते हुए उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था. हालांकि, कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेने का ही फैसला किया. भारत के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि बुधवार (सात मई) को नियमित कप्तान रोहित ने भी टेस्ट से संन्यास ले लिया था. एक हफ्ते के अंदर दो दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया हैं. विराट कोहली ने 123 टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतकों की मदद से 9230 रन बनाए. उन्होंने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था. भारत को इंग्लैंड का दौरा अगले महीने करना है. इस दौरान टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.
विराट कोहली का वायरल पोस्ट
कोहली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्ल्यू पहली बार पहने 14 साल हो गए हैं. ईमानदारी से मैंने कभी ऐसी यात्रा की कल्पना नहीं की थी कि यह प्रारूप मुझे कहां ले जाएगा. इसने मेरा परीक्षण किया, आकार दिया और मुझे सबक सिखाए, जिसे मैं जिंदगीभर लेकर चलूंगा.’
https://www.instagram.com/p/DJiwQm0RbiM/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
उन्होंने आगे लिखा, ‘सफेद कपड़ो में खेलना बहुत ही निजी अनुभव होता है. शांत वातावरण, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं. जैसे ही मैं इस प्रारूप से दूर होता हूं, यह आसान नहीं है – लेकिन यह सही लगता है.’
‘मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है, और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है. मैं दिल से आभार के साथ जा रहा हूं – खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया, और हर एक व्यक्ति के लिए जिसने मुझे इस दौरान देखा.
मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा. 269 साइनिंग ऑफ.