सीएम साय ने की घोषणा: सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को मिलेगा 5 लाख और घायलों को 50 हजार की सहायता राशि

रायपुर- राजधानी रायपुर से लगे खरोरा में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे में 13 ग्रामीणों की मौत हो गई. हादसे के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हादसे में मृतकों को 5-5 लाख और घायलों को 50-50 हजार रूपये देने की घोषणा की है, X पोस्ट में साय ने दुःख जताते हुए लिखा, खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मृत्यु एवं 14 लोगों घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है. घायलों के समुचित इलाज हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है. संकट की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है. राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए एवं घायलों को 50-50 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के यथाशीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
https://x.com/vishnudsai/status/1921812642336780308
