आत्मानंद स्कूल डोंगरगांव में अध्यनरत राशि साहू ने दसवीं में 95% अंक अर्जित किया

राजनांदगांव- बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं में पूरे जिले में टॉप टेन प्रथम स्थान पर आकर समाज का व ग्राम एवं परिवार का नाम रोशन करने वाली बिटिया राशि साहू का पिता टोमन साहू माता जी देवकी साहू ग्राम अमलीडीह टोलागांव पहुंच कर सामाजिक बंधु गुलदस्ता भेंट एवं गिफ्ट भेटकर मुंह मीठा करवा कर उनके उज्जवल भविष्य के कामना किया.
आत्मानंद स्कूल डोंगरगांव में अध्यनरत राशि साहू ने 95% अंक प्राप्त किया, इस अवसर पर सामाजिक गण आदरणीय शिवनारायण साहू सांसद प्रतिनिधि, टामेश्वर साहू पूर्व जनपद उपाध्यक्ष दिनेश साहू साथ में देवलाल साहू दिलीप साहू एवं सामाजिक बंधु अधिक संख्या में उपस्थित थे.
