भेड़ीकला हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रा ईश्वरी साहू जिले में पांचवा स्थान प्राप्त किया

राजनांदगांव- शहर से लगे ग्राम भेड़ीकला के हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रा ईश्वरी साहू पिता जितेंद्र साहू माता जानकी बाई निवासी ग्राम भाठागांव जो कि कॉमर्स (वाणिज्य ) संकाय में 92. प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे राजनांदगांव जिले में पांचवा स्थान प्राप्त किया. छात्रा ईश्वरी साहू को गुलदस्ता एवं श्रीफल भेटकर सम्मानित किया गया। कृषि सभापति पूर्णिमा कृष्णा साहू ने कहा कि हमारे गांव के स्कूल का नाम रोशन किया जिससे हम सभी गौरन्वित महसूस कर रहे हैं.
इस मौके पर जनपद पंचायत कृषि सभापति पूर्णिमा कृष्णा साहू, जनपद सभापति साकेत वैष्णव, ग्राम पंचायत भेड़ीकला के पूर्व सरपंच कृष्णा साहू, शिवकुमार साहू प्राचार्य श्री एफ आर वर्मा सभी ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की कामना की.
