
IPL 2025: GT के खिलाफ RR के 14 साल के इस तूफानी बल्लेबाज ने 35 गेंदों में बनाया शतक
स्पोटर्स डेस्क- राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है. सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 38 गेंदों में 101 रनों की तूफानी पारी खेली. सूर्यवंशी ने महज 35 गेंदों में शतक लगाकर क्रिकेट इतिहास की सबसे शानदार पारी खेल डाली है.
वैभव सूर्यवंशी 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा और 20 गेंदों में 34 रन बनाए. अगले मैच में 12 गेंदों में 16 रन बनाने के बाद, उन्होंने जयपुर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने तीसरे मुकाबले में तूफानी शतक लगाकर सनसनी मचा दी.
वैभव को पिछले साल नवंबर में हुई नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे पहले, 12 साल और 284 दिन की उम्र में बिहार के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू कर वे भारत के चौथे सबसे युवा फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर बने थे. वहीं इस मैच में सूर्यवंशी ने अपनी पारी की धीमी शुरुआत के बाद ईशांत शर्मा के एक ओवर में 28 रन ठोककर 13 गेंदों में 35 रन पूरे किए. उन्होंने महज 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर आईपीएल इतिहास की पांचवीं सबसे तेज फिफ्टी बनाई. इसके बाद वे और आक्रामक हो गए और सिर्फ 18 गेंदों में 50 से 100 तक पहुंच गए. उन्होंने 35 गेंदों में अपना शतक पूरा कर आईपीएल के इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक लगाया. इस मामले में उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल (30 गेंदों में शतक, 2013) हैं. वैभव सूर्यवंशी अंततः 38 गेंदों में 101 रन बनाकर आउट हुए.
आइये उनकी इस शानदार पारी में बने कुल रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं-
टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे युवा शतकवीर बने
14 साल और 32 दिन की उम्र में टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले वे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने विजय जोल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2013 में मुंबई के खिलाफ महाराष्ट्र के लिए 18 साल और 118 दिन की उम्र में शतक लगाया था. यह टी20 क्रिकेट इतिहास में सातवां सबसे तेज शतक है. सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड साहिल चौहान के नाम है, जिन्होंने 2024 में एस्टोनिया के लिए साइप्रस के खिलाफ सिर्फ 27 गेंदों में शतक लगाया था. वैभव ने सिर्फ 17 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, जो आईपीएल इतिहास में पांचवीं सबसे तेज फिफ्टी है.
एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
सूर्यवंशी ने अपनी पारी में 11 छक्के लगाए, जो आईपीएल इतिहास में चौथी सबसे बड़ी संख्या है. इस लिस्ट में पहले स्थान पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 17 छक्के लगाए थे. इसके अलावा, आईपीएल में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी उन्होंने साझा कर लिया है. इससे पहले, मुरली विजय ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 11 छक्के लगाए थे.
रन चेज में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड
आईपीएल के किसी रन-चेज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अब उनके नाम है. उन्होंने सनथ जयसूर्या (2008 में CSK के खिलाफ 11 छक्के) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इसके साथ ही, वे 18 साल से कम उम्र में टी20 क्रिकेट में 10 या अधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
एक शतक में बाउंड्री से आए सबसे ज्यादा रन
वैभव ने 35 गेंद की अपनी सेंचुरी में कुल 11 छक्के और 7 चौके लगाए. 11*6= 66 और 7*4= 28 रन. यानी कुल 94 रन केवल बाउंड्री से आए. यह आईपीएल में किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक शतक में बाउंड्री प्रतिशत के हिसाब से कुल रन के मामले में सबसे ज्यादा है. उन्होंने 100 रन बनाने में 93 प्रतिशत रन केवल बाउंड्री से बनाए.
आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे तेज 100+ पारी
सूर्यवंशी ने 265.78 के स्ट्राइक रेट से यह पारी खेली, जो आईपीएल इतिहास में तीसरी सबसे तेज 100+ पारी है. 2010 में यूसुफ पठान ने 37 गेंदों में शतक लगाते हुए 270.07 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे, जबकि 2013 में डेविड मिलर ने 38 गेंदों में 101* रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 265.78 था.
सबसे कम पारियों में आईपीएल शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
सूर्यवंशी ने महज अपने तीसरे आईपीएल मैच में शतक जड़ा, जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे कम पारियों में बनाया गया आईपीएल शतक है. इससे पहले मनीष पांडे, पॉल वाल्थाटी और प्रियंश आर्य ने अपने चौथे आईपीएल मैच में शतक लगाया था.