
जवानों ने ढूंढ निकाला अंडरग्राउंड बंकर, मुर्कराजगुटटा की पहाड़ियों से माओवादियों का डम्प बरामद
बीजापुर- नक्सलियों के खिलाफ चलाए जाए रहे अभियान में पुलिस और सुरक्षाबलों को लगाततर सफलता मिल रही है. इसी कड़ी में आज कैम्प जीड़पल्ली से कोबरा 208 की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी. अभियान के दौरान मुर्कराजगुटटा की जंगल पहाड़ी में माओवादियों के द्वारा बंकरनुमा संरचना में छिपाया गया डम्प बरामद किया गया.
डम्प को माओवादियों के द्वारा कांक्रीट आरसीसी स्लेब से बने बंकरनुमा कक्ष में छिपाकर रखा गया था. बंकरनुमा कमरा 20X08 फिट साईज का था. उक्त बंकर से माओवादियों द्वारा छुपाकर रखे गये 06 नग सोलर प्लेट, 06 नग जरकीन, 02 नग माओवादी वर्दी, 02 नग सिलिंग पंखा बरामद किया गया. कोबरा 208 की टीम द्वारा पूरे क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान मुर्कराजगुटटा की पहाड़ी जंगल से 12 माओवादी डम्प छिपाने के जगह को खोजकर नष्ट किया गया.
इसके पूर्व कोमटपल्ली एवं तुमरेल के जंगल से माओवादियों के द्वारा हथियार बनाने का उपकरण, औजार, विस्फोटक सामग्री आदि का डम्प भी बरामद किया गया है. सुरक्षा बलों के द्वारा माओवादियों के बटालियन कोर एरिया में लगातार गश्त सर्चिंग की कार्यवाही जारी है.