
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक चालक की मौके पर ही मौत, महिला घायल
बालोद- जिले के बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पैरी के पास भीषण सड़क हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार और पीछे एक महिला बैठी थी. दंपति बाइक से दुर्ग से बालोद की ओर आ रहे थे. माइंस की गाड़ी है, जो कि दुर्गा की ओर जा रही थी. दुर्ग-बालोद मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. बाइक पर पीछे सवार महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं बाइक सवार की मौत हो चुकी है. मृतक को ट्रक चालक ने बाइक समेत लगभग एक किलोमीटर तक घसीटा. हादसे के बाद ट्रक चालक को ट्रक सहित पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. खबर लिखे जाने तक मृतक और घायल महिला के नाम व पते की जानकारी नहीं मिल पायी थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.