
बिना लेन-देन के नहीं हो रहे काम, पटवारी के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत, जांच के आदेश जारी
दुर्ग- दुर्ग तहसील के नगर पंचायत उतई प.ह.नं.-52 अंतर्गत पदस्थ पटवारी विमल गजपाल पर बिना लेन देन के कोई काम नहीं करने और धमकी देने का आरोप लगा है. इस मामले की शिकायत पीड़िता ने कलेक्टर से की है. प्रार्थी की शिकायत की जांच को लेकर संयुक्त कलेक्टर ने जांच के आदेश जारी किया है.
पीड़िता ने पटवारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने लिखित शिकायत में कहा है कि कलेक्टर महोदय हमारे हल्का पटवारी नगर पंचायत उतई प.ह.नं.-52 अंतर्गत पदस्थ विमल गजपाल द्वारा कोई भी व्यक्ति से बिना लेन देन किये काई काम नहीं करता चाहे नक्शा निकलवाने जाओ या फिर बच्चो का आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवासी हेतु पटवारी प्रतिवेदन लेने जाओ या अन्य पटवारी से संबंधित किसी भी प्रकार के काम से जाओ तो सबसे पहले पूछता है कि पैसा लेकर आए हो क्या अगर नहीं लाये हो तो अभी मेरे पास टाइम नहीं है. पीड़िता द्वारा यह कहा जाता है कि किस बात का पैसा आपको देना है तो कहता है, कि बिना पैसे का काम नहीं होगा. इसी पैसे से तो अपना घर चलाता हूं और भी बहुत सारा शिकायत है, किन्तु ज्यादा बात करने पर देख लूँगा करके धमकी देता है तो हम छोटे वर्ग के लोग है. हम कहां-कहां किससे क्या शिकायत करें क्योंकि खुद रोजी-रोटी कमाकर मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे है तो पटवारी को हम पैसा कहां से देंगे. उन्होंने शिकायत पत्र में कहा कि मेरे जैसे और कई शिकायतकर्ता है, जो कि डर के मारे शिकायत नहीं कर पाते इसलिये मैं भी यह शिकायत गुप्त रूप कर रहा हूं. अब देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे गंभीर मामले में शिकायत के बाद क्या कार्रवाई होता है.