
गांजा तस्करी करते 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 20 किलो 270 ग्राम गांजा जब्त
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही
रायपुर- पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 20 किलो 270 ग्राम गांजा जब्त किया है. इसमें आकाश कुशवाहा मूलतः राजस्थान एवं निलेश मालवीय मध्य-प्रदेश का निवासी है.आरोपी आकाश कुशवाहा पूर्व में थाना किशनगंज जिला बारा (राजस्थान) से बलवा एवं मारपीट के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है. जब्त गांजा की कीमती लगभग दो लाख दो हजार रूपये आंकी गई है. रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देशा पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
इसी तारतम्य में 11 अप्रैल 25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत नहरपारा रोड स्थित आत्मानंद स्कूल के बाजू में दो व्यक्ति खड़े है, जो अपने पास बैग में गांजा रखे हैं और वे कहीं जाने के फिराक में है. सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलियों के व्यक्तियों की पतासाजी कर व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया. पुलिस की पूछताछ में व्यक्तियों अपना नाम आकाश कुशवाहा एवं निलेश मालवीय होना बताया. टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया. टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी आकाश कुशवाहा एवं निलेश मालवीय को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 20 किलो 270 ग्राम गांजा कीमती लगभग 2,02,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 99/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है. प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है.
गिरफ्तार आरोपी
आकाश कुशवाहा पिता रूपनारायण कुशवाहा उम्र 26 साल निवासी मेहरावता थाना किशनगंज जिला बारा (राजस्थान).
निलेश मालवीय पिता शिवनारायण मालवीय उम्र 30 साल निवासी नयापुरा खेड़ा नरोला थाना शुजालपुर जिला साजापुर (मध्य-प्रदेश).
कार्यवाही में निरीक्षक यशवंत सिंह थाना प्रभारी गंज, एण्टी क्राईम एण्ड साइबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह कंवर, सउनि शंकर लाल ध्रुव, प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, आर. अभिषेक सिंह तोमर, पुरूषोत्तम सिन्हा, अविनाश टण्डन, राकेश सोनी, गौरीशंकर साहू, धनेश्वर कुर्रे, प्रवीण मौर्य तथा थाना गंज से सहायक उपनिरीक्षक राजेश मण्डलेश, प्र.आर. राजेश निषाद, आर. सौरभ यादव एवं वीरेन्द्र साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रही.