
शराब के नशे में मामुली विवाद पर दोस्त की कर दी हत्या, तांदुला नदी में दफनाया शव, तीन आरोपी गिरफ्तार
बालोद- छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में तीन युवकों ने शराब पार्टी के दौरान मामुली विवाद होने पर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी थी. हत्या के आरोपीयों को पकड़ने में बालोद पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा मामला गुण्डरदेही थाने का है.
मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी कौशल नेताम साकिन डेंगरापार थाना सुरेगांव द्वारा थाना गुण्डरदेही में 8 अप्रैल 2025 को गुम इंसान क 12/25 कायम किया गया था. गुम इंसान यशवंत कुमार नेताम पिता कौशल नेताम उम्र 24 वर्ष डेंगरापार थाना सुरेगांव के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसका पुत्र 06.4.2025 को गांव के ही ईमान कंवर, साहिल कंवर के साथ इनके मोटर सायकल क. सीजी 24 व्ही. 1543 से सिकोसा गया था उनके साथी ईमान कंवर और साहिल कंवर से पुछने पर सिकोसा भठठी में शराब पीने और लड़ाई झगड़ा होने पर उसे छोड़कर वापस आ जाना बताये थे उसके बाद गुम इंसान का पता नही नही चलना बताये जिस पर रिपोर्ट दर्ज कराया था.
गुम इंसान की जांच के दौरान ईमान कंवर, साहिल कंवर से पुछताछ करने पर 06.04.2025 को शराब दुकान सिकोसा से शराब खरीदकर पीने के बाद यशवंत नेताम नशे की हालत में गाली गलौच लड़ाई झगड़ा करने लगे जिस कारण उसे शराब भट्ठी के पास छोड़कर अपने अन्य साथी मनीष ठाकुर निवासी कोटगांव को शराब पीने के लिए सिकोसा ले जाकर तीनो ने मिलकर यशवंत नेताम को घटना स्थल तांदुला नदी के मध्य निर्माणाधीन पुलिया के आगे 500 मीटर की दूरी पर ग्राम खेरूद में ले जाकर गला दबाकर, डंडा, पत्थर, शराब की खाली शीशी बोतल व आईना के कांच के टुकड़े से सिर चेहरा में मारकर हत्याकर शव को छुपाने के लिए तांदुला नदी के रेत ग्राम खेरूद में दफना दियें हैं. 08. 04.2025 को कोटगांव के बड़े किराना दुकान से काले रंग का पॉलीथीन खरीदकर यशवंत नेताम के शवको पुनः बाहर निकाल कर पॉलीथीन में लपेटकर कर वही पास दूसरे जगह रेत में दफनाना बतायें जाने पर जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारीयों को देने पर पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में, पुलिस अधीक्षक एस. आर. भगत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर के पर्यवेक्षण एवं एसडीओपी गुण्डरदेही राजेश बागड़े के नेतृत्व में थाना गुण्डरदेही के गुम. क. 12/25 के गुम इंसान यशवंत नेताम के पतासाजी दौरान हेतु थाना गुण्डरदेही से विशेष टीम गठित किया गया.
मौके पर तहसीलदार के समक्ष आरोपीयों के द्वारा बतायें स्थान पर खुदाई करवाने पर 01 काले रंग की पॉलीथीन से लिपटा हुआ शव मिला जिसके शव को मृतक के परिवार के लोगो ने शव के दाहिने हाथ की भुजा में अंग्रेजी से गोदना में वाई, बांये हाथ की कलाई के उपर गोदना से गोल घेरा, 750 लिखा हुआ, शव के साथ मिले काले रंग की बनियान जिस के सामने भाग में अंग्रेजी में फोकस लिखा हुआ मिला जिसे देखकर पहचान कर मृतक यशवंत नेताम का शव होना पाये जाने पर मौके पर अप. क. 0/25 धारा 103(1), 238, 3(5) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया शव का पी.एम. कराने सी.एच.सी. गुण्डरदेही रवाना किया गया.
आरोपी मनीष ठाकुर, ईमान कंवर, साहिल कंवरसे घटना में प्रयुक्त पत्थर, खून लगा डंडे का टुकड़ा, मोटर सायकल के कांच टुटा हुआ आईना, मृतक का जींस, मृतक का मोबाईल जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध पर्याप्तसाक्ष्य सबूत पायें जाने पर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है जिन्हे दिनांक 11.04.2025 को माननीय न्यायालय पेश किया जाता है.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गुण्डरदेही उ.नि. मनीष शेन्डे, स.उ.नि. खेमलाल ठाकुर, स.उ. नि. आत्माराम धनेलिया, प्र.आर. योगेश सिन्हा, आर. विकास साहू, आर. सुमित पटेल, आर. यशवंत देशमुख, आर. सत्यप्रकाश यादव, का विशेष योगदान रहा.
गिरफ्तार आरोपी-
- मनीष ठाकुर पिता मुकुंद ठाकुर उम्र 21 वर्ष साकिन कोटगांव थाना अर्जुन्दा जिला बालोद
- साहिल कुमार कंवर पिता नरेश कंवर उम्र 19 वर्ष साकिन डेंगरापार थाना सुरेगांव जिला बालोद
- ईमन कंवर पिता रंजित कुमार कंवर उम्र 21 वर्ष साकिन डेंगरापार थाना सुरेगांव जिला बालोद