
चोरी की 4 वारदातों का खुलासा : सूने मकान और दुकान को बनाये थे निशाना, 4 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर- मंदिर हसौद एवं विधानसभा क्षेत्र में चोरी की 4 घटनाओं को अंजाम देने वाले 4 चोरो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियान विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम पचेड़ा से एक मोटर सायकल चोरी की घटना को भी अंजाम दिए थे. आरोपियों के कब्जे से चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरात, नगदी रकम तथा मोटर सायकल जब्त किया गया है.जब्त मशरूका की कीमत लगभग 6,50,000 रूपये है.
मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी दुष्यंत वर्मा ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 मार्च 2025 को अपने घर में ताला लगाकर सपरिवार होली त्यौहार मनाने अपने गृह ग्राम सिलयारी गया था. इसी दौरान कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी का ताला तोड़कर आलमारी में रखें सोने एवं चांदी के जेवरात तथा अन्य सामान को चोरी कर ले गया था. प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 104/25 धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया.
इसी तरह प्रार्थी नरेश क्षत्रीय निवासी मंदिर हसौद रायपुर के सूने मकान का 15-16 मार्च 25 के मध्य कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी का ताला तोड़कर आलमारी में रखें सोने एवं चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम को चोरी कर ले गया था. प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमंाक 130/25 धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया.
इसी प्रकार प्रार्थी सूरज साहू के मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम दरबा के बजरंग चौक पास स्थित किराना स्टोर्स एवं जूता चप्पल दुकान का ताला तोड़कर दुकान के गल्ला में रखें नगदी रकम को 29-30.03.25 के मध्य कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था. प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमंाक 129/25 धारा 331(4), 305(ए), 112(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया.
चोरी की उक्त घटनाओं को पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रंेज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक माना लम्बोदर पटेल, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मंदिर हसौद को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया.
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थलों का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थियों सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया. टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तरीका वारदात के आधार पर चोरी के प्रकरणों में हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र किया जा रहा था. तकनीकी साक्ष्यों का भी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे.
इसी दौरान टीम के सदस्यों को पुरानी बस्ती निवासी गुलशन कुमार पटेल जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है, के अपराध में संलिप्तता के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा गुलशन कुमार पटेल की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया. प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर चोरी की घटनाओं के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी नंद कुमार यादव उर्फ विकास, हरि विश्वकर्मा एवं धनेंद्र देवदास उर्फ धन्ना के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम देना बताया गया. जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा नंद कुमार यादव उर्फ विकास, हरि विश्वकर्मा एवं धनेन्द्र देवदास उर्फ धन्ना की भी पतासाजी कर उन्हें पकड़ा गया. पूछताछ में आरोपियों द्वारा चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम देने के साथ ही थाना विधानसभा के ग्राम पचेड़ा से एक मोटर सायकल भी चोरी करना बताया गया है.
चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरात, नगदी रकम तथा मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग 6,50,000/- रूपये जप्त कर चारों आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया. आरोपी गुलशन कुमार पटेल एवं हरि विश्वकर्मा पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में थाना विधानसभा रायपुर से जेल निरूद्ध रह चुके है.
गिरफ्तार आरोपी
- गुलशन कुमार पटेल उर्फ झक्की पिता स्व. राधे लाल पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम भालुकोन्हा थाना लवन जिला बलौदा बाजार. हाल पता – भाठागांव स्कुल के पीछे बर्फ फैक्ट्री पास पुरानी बस्ती थाना पुरानी बस्ती रायपुर.
- नंद कुमार यादव उर्फ विकास यादव पिता स्व. शंभू यादव उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम तुलसी रावाभांठा चौक पास थाना मंदिर हसौद रायपुर.
- हरि विश्वकर्मा पिता शिव विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बहनाकाड़ी थाना मंदिर हसौद रायपुर.
- धनेन्द्र देवदास उर्फ धन्ना पिता मयकू देवदास उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मुनरेठी थाना मंदिर हसौद रायपुर.
कार्यवाही में निरीक्षक अविनाश सिंह थाना प्रभारी मंदिर हसौद, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह कंवर, प्र.आर. वीरेन्द्र भार्गव, जसवंत सोनी, म.प्र.आर. बसंती मौर्य, आर. अनिल राजपूत, तुुकेश निषाद, मुनीर रजा, लक्ष्मीनारायण साहू तथा थाना मंदिर हसौद से सउनि. चंद्रहास वर्मा एवं प्र.आर. ऐश्वर्य मारकण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिंका रही.