
पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के मामले में कांग्रेस ने 7 सदस्यीय जांच समिति का किया गठन
धमतरी- जिले में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के मामले में कांग्रेस ने 7 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. इस समिति में 6 विधायकों और एक जिला अध्यक्ष को शामिल किया गया है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इस जांच समिति का संयोजक गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद को बनाया गया है. पीसीसी चीफ बैज ने जांच समिति में कुंवर सिंह निषाद (संयोजक), संगीता सिन्हा, अंबिका मरकम, दलेश्वर साहू , भोलाराम साहू , ओंकार साहू और शरद लोहाना समिति में सदस्य को शामिल हैं. यह समिति मृतक के गृह ग्राम भंवरमरा पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेगी. जिसके बाद अपनी रिपोर्ट पीसीसी चीफ को सौंपेगी.
जांच समिति-